
जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान, मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा ने दिया मोटिवेशन
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। सर्व मुस्लिम समाज द्वारा दिनांक 16.4.25 को सामुदायिक भवन खर्रा घाट बेलादुला में द्वारा नगर सरकार के प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह रखा गया. सम्मान समारोह में नगर निगम के पार्षद विकास ठेठवार, अनुपमा शाखा यादव, श्रीमती सुमित्रा खोलू सारथी, बबलू बरेठ, आरिफ हुसैन श्रीमती ज्योति यादव श्रीमति रेखा देवी, श्रीमती अन्नू सारथी, अक्षय कुलदीप, अमृत काटजू, नरेश कुमार पटेल अमरनाथ रात्रे मोहम्मद नवाब अजय शंकर मिश्रा तथा सलीम नियरिया का सम्मान सर्व मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में विवेकानंद नेशनल अवार्ड से सम्मानित बेस्ट स्पीकर व मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा जी ने तालीम और कैरियर काउंसलिंग के संबंध में उद्बोधन दिया. उन्होंने कहा कि असम्भव कुछ भी नहीं है. यद्यपि आज तालीम के क्षेत्र में मुस्लिम समाज पिछड़ा है. लेकिन सोच बदलने के साथ-साथ उसके शैक्षणिक स्तर में भी बदलाव आ जाएगा. दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा बेहद जरूरी है. तकनीकी हुनर मुसलमान में अधिक है यदि वे आईटीआई जैसे तकनीकी संस्थान से शिक्षा ग्रहण करेंगे तो उनका कार्य करने का स्तर में सुधार होगा आर्थिक आय बढ़ेगी. मुस्लिम समाज को शिक्षा को अपनी प्राथमिकता मे रखना चाहिए।

आप बढ़ोगे तो समाज और देश बढ़ेगा : रामचंद्र
प्रसिद्ध शिक्षाविद और मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने पैरेंट्स और युवाओं को उद्धबोधित करते हुए बताया कि पैरेंट्स को समझाया कि जब बच्चा सफल होगा तो समाज और देश सफल होगा इसलिए बच्चों को गाइड करें उनको बतायें कि कैसे पढाई करनी है, कितनी पढाई करनी है , किस करियर के लिए क्या विषय लेना है किस किस प्रकार के एग्जाम होना है और किस प्रकार से देना है इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी ने उनके उदगार को सराहा. सर्व मुस्लिम समाज उनका मोमेंटो देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम मे सर्व मुस्लिम समाज के पदाधिकारी के अलावा समाज के अन्य लोग भी काफी संख्या में उपस्थित थे.