Homeरायगढ़वरिष्ठ नागरिकों ने दिवंगत नारायणी देवी शर्मा को दी विनम्र श्रद्धांजलि

वरिष्ठ नागरिकों ने दिवंगत नारायणी देवी शर्मा को दी विनम्र श्रद्धांजलि

कैलाश शर्मा एवं कमल शर्मा के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई…

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
कोतरा रोड निवासी एवं श्री भरत कूप मंदिर के पूर्व प्रमुख पुजारी स्वर्गीय श्री बैजनाथ शर्मा की धर्मपत्नी एवं धर्मपरायण महिला श्रीमती नारायणी देवी शर्मा के निधन पर रायगढ़ के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और गणमान्यजनों ने सुभाष नगर कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

श्रीमती नारायणी देवी शर्मा का निधन 9 फरवरी (रविवार) की देर शाम लगभग 7 बजे हो गया था। वे धर्मपरायण, मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव की थीं। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में वे सक्रिय रूप से भाग लेती थीं। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले और समाज में शोक की लहर दौड़ गई।

श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे गणमान्यजन:

श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे प्रमुख व्यक्तियों में पूर्व सभापति सुभाष पांडे, क्रांतिकारी संकेत के संपादक रामचंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद ज्ञानु मोदी, नीतेश सोनी, विनोद अग्रवाल (वकील), हरबिलाश अग्रवाल, किशनलाल अग्रवाल, अनूप रतेरिया, महेश शर्मा, जी आर देवांगन, राजकुमार शर्मा, नवीन शर्मा, किशन अग्रवाल, दिनेश शर्मा (भाई), रमेश शर्मा, दिनेश शर्मा, हरिशंकर गवराहा (पत्रकार) राज शर्मा (पत्रकार), पं राधेश्याम शर्मा, पं रिंकू शर्मा, नीतीश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रतन अग्रवाल, विकाश गुप्ता, शेंकी अग्रवाल, पं सुंदर शर्मा, विजय अग्रवाल, जय भगवान अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, विजय शर्मा, संदीप अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं समाजसेवी शामिल हुए।

सभी उपस्थितजनों ने स्वर्गीय नारायणी देवी शर्मा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को सांत्वना दी।

अस्थि विसर्जन एवं अंतिम अनुष्ठान:

शर्मा परिवार ने प्रयागराज पहुंचकर गंगा नदी में अस्थि विसर्जन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए। वहीं, 21 फरवरी, शुक्रवार शाम 4 बजे उनके निवास स्थान ‘गुरु कृपा’, सुभाष नगर कॉलोनी, कोतरा रोड में ब्राह्मण भोज, प्रसाद वितरण एवं पगड़ी रस्म का आयोजन किया जाएगा। शर्मा परिवार की ओर से समस्त समाजजनों, इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों से इस अवसर पर उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read