Homeरायगढ़गोवर्धनपुर में श्मशान भूमि पर कब्जा का मामला, शिवसेना ने सांसद राठिया...

गोवर्धनपुर में श्मशान भूमि पर कब्जा का मामला, शिवसेना ने सांसद राठिया को सौंपा ज्ञापन

अनिल केडिया के काले कारनामे की गूंज एक बार फिर हुई गुंजायमान

रायगढ़। गोवर्धनपुर में कालोनाइजऱ अनिल केडिय़ा द्वारा शमशान भूमि पर कब्जा करने के मामले में क्षेत्र के रहवासियो ने शिव सेना जिला सचिव विजय लकड़ा के साथ सांसद राधेश्याम राठिया को ज्ञापन सौंप कर उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराकर श्मशान घाट निर्माण की मांग की है।

अनिल केडिया ने निजी जमीन से लगे श्मशान भूमि पर कब्जा करते हुए वहां बने कब्र को भी तुड़वा दिया था। इस मामले में क्षेत्र के रहवासियों ने कालोनाइजऱ अनिल केडिय़ा के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा एफआईआर करने के अलावे आगे किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जिससे अनिल केडिय़ा के हौसले बुलंद है। इस पर क्षेत्र के लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है। 

सांसद राधेश्याम राठिया को क्षेत्र के लोगों ने शिव सेना जिला सचिव विजय लकड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर शमशान भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।  ज्ञापन में कहा गया है कि कालोनाइजऱ अनिल केडिय़ा ने निजी भूमि का समतलिकरण कराने के दौरान उस जमीन से लगी श्मशान भूमि पर भी जेसीबी मशीन चला कर कब्र तोड़ते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन व पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी लेकिन उचित कार्रवाई नहीं की गई। कब्र तोडऩे से हमारी धार्मिक भावना भी आहत हुई है। उन्होंने सांसद से मांग की है कि उक्त श्मशान भूमि को कब्जा मुक्त करा कर श्मशान घाट निर्माण कराया जाये।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read