Homeरायगढ़शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हेलीकॉप्टर से पहुंचे कुनकुरी के मयाली

शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हेलीकॉप्टर से पहुंचे कुनकुरी के मयाली

मधेश्वर महादेव की परिक्रमा कर गंगाजल व पुष्प वर्षा कर पवित्र शिवलिंग का किया अभिषेक
क्रांतिकारी संवाददाता
कुनकुरी। जशपुर जिले के कुनकुरी तहसील अंतर्गत मयाली की पावन धरा पर विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर महादेव की श्री शिवपुराण के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा गुरुवार को हेलीकॉप्टर से पहुंचे। पंडित मिश्रा के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव, श्री शिवाय नमस्तुभ्यम् के नारों के साथ उनका स्वागत किया।

कथा स्थल पर पहुंचने से पहले पंडित प्रदीप मिश्रा ने मधेश्वर महादेव की परिक्रमा कर पवित्र शिवलिंग का गंगाजल एवं पुष्प वर्षा कर अभिषेक किया। साथ ही शिवलिंग पर पुष्प वर्षा कर भगवान शिव का अभिषेक किया, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह दृश्य अत्यंत दुर्लभ और पवित्र था, जिसने श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था को और भी अधिक मजबूत कर दिया।

21 से 27 मार्च तक महाशिवपुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। पंडित प्रदीप मिश्रा 21 मार्च से 27 मार्च तक मधेश्वर महादेव की पावन पुण्य भूमि में श्री शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे। इस दौरान वे भक्तों के बीच भगवान शिव की महिमा, पौराणिक प्रसंग और आध्यात्मिक संदेश का प्रसार करेंगे। इस भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और कथा के महत्व को ध्यान में रखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा को विशेष पुलिस सुरक्षा में लोधमा गांव ले जाया गया, जहां वे पूरी कथा के दौरान विश्राम करेंगे। कथा स्थल और विश्राम स्थल दोनों जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि आयोजन में किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

यजमान परिवार ने किया भव्य स्वागत
पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन पर यजमान राजीव नंदे ने अपने परिवार के साथ आरती उतारकर उनका स्वागत किया। पूरे माहौल में भक्ति और आस्था की अनोखी लहर देखने को मिली। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। इस पावन कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। धार्मिक आस्था, प्रशासनिक तैयारियां और श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा से यह महाशिव पुराण कथा पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read