Homeरायगढ़Shyam Mandir Raigarh (श्याम मंदिर रायगढ़) चोरी का सनसनीखेज खुलासा : 27...

Shyam Mandir Raigarh (श्याम मंदिर रायगढ़) चोरी का सनसनीखेज खुलासा : 27 लाख की चोरी में 6 आरोपी गिरफ्तार, मंदिर की गरिमा लौटी

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रायगढ़ शहर के श्रद्धा और आस्था के केंद्र Shyam Mandir Raigarh (श्याम मंदिर रायगढ़) से 13-14 जुलाई की रात हुई 27 लाख की बड़ी चोरी का पुलिस ने 9 दिन में खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी सारथी यादव सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर 100% चोरी गई संपत्ति बरामद कर ली गई है। यह केस न केवल एक संगठित अपराध का पर्दाफाश है, बल्कि पुलिस की “सतर्कता, समन्वय और तकनीकी दक्षता” का बेहतरीन उदाहरण भी है।

फोकस रहा – आस्था की रक्षा, आरोपियों की गिरफ्तारी
इस वारदात में Shyam Mandir Raigarh के गर्भगृह से श्याम बाबा का सोने का मुकुट, गलपटिया, कुंडल, चार छत्तर, और दान पेटी से ₹2 लाख नकद चोरी हुए थे। घटना की रिपोर्ट श्री श्याम मंदिर मंडल अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 335/2025 दर्ज हुआ। जैसे ही घटना की जानकारी हुई, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा और कोतवाली प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही साइबर सेल, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई।

तकनीक और टीमवर्क से आरोपी की पहचान
पुलिस ने शहर के 100 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज और 1.25 लाख मोबाइल नंबर की जांच की। संदिग्ध की फोटो वायरल कर आम जनता से जानकारी मांगी गई। यहीं से पुलिस को पहली अहम लीड मिली — संदिग्ध सारथी यादव (ग्राम ठेंगागुड़ी, थाना सरिया) की पहचान हुई।

हालांकि वह मोबाइल इस्तेमाल नहीं करता था, लेकिन पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिशें तेज कीं और अंततः ओडिशा बॉर्डर के एक गांव से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने पूरी योजना उजागर कर दी।

चोरी की योजना – परिवार और दोस्तों के साथ रची साजिश
आरोपी ने कबूला कि उसने 13 जुलाई को श्याम मंदिर की रेकी की, फिर बाजार से प्लास्टिक पन्नी और लोहे की रॉड लेकर रात को बारिश के दौरान मंदिर में घुसा। उसने आभूषण और नकदी बोरियों में भरकर रेलवे ट्रैक के रास्ते पैदल भागते हुए कोतरलिया, महापल्ली होते हुए अपने गांव पहुंचा। उसने अपनी पत्नी नवादाई, दोस्त मानस भोय, उपेन्द्र भोय और उड़ीसा निवासी विज्जु प्रधान व दिव्य प्रधान को चोरी की जानकारी दी और माल छिपाने की योजना बनाई।

बरामदगी : 27 लाख की पूरी संपत्ति वापस
रायगढ़ पुलिस ने सभी आरोपियों के मेमोरेंडम कथनों के आधार पर:
सोने का मुकुट, हार, गलपटिया, कुंडल, 4 छत्तर
₹10,000 नकद
एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल
लोहे का रॉड और संतरा रंग की टी-शर्ट
जप्त किए। कुल बरामद संपत्ति: ₹26.80 लाख।

Shyam Mandir Raigarh केस में गिरफ्तार आरोपी
सारथी यादव, उम्र 33 वर्ष – मुख्य साजिशकर्ता
नवादाई, पत्नी सारथी यादव
मानस भोय, उम्र 23 वर्ष
उपेन्द्र भोय, उम्र 30 वर्ष
दिव्य किशोर प्रधान, जिला बरगढ़ (उड़ीसा)
विज्जु प्रधान, जिला बरगढ़ (उड़ीसा)

टीम का योगदान : 9 दिन, 1 मिशन
इस केस को सुलझाने में रायगढ़ पुलिस के अलावा बिलासपुर रेंज, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़, साइबर सेल, और ACCU टीम का अहम योगदान रहा।

आईजी डॉ. संजीव शुक्ला, एसपी दिव्यांग पटेल, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा सहित 50 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी इस ऑपरेशन में जुटे रहे।

“सुरक्षित सुबह” नामक CCTV अभियान के तहत जिन नागरिकों की मदद से आरोपी पकड़े गए, उन्हें भी सम्मानित किया गया।

Shyam Mandir Raigarh (श्याम मंदिर रायगढ़) की यह चोरी की घटना जितनी गंभीर थी, उससे कहीं बड़ी थी पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता। इस ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया कि जब तकनीक, टीमवर्क और जनभागीदारी साथ हों, तो अपराधियों के लिए कोई पनाहगाह नहीं। यह केस आस्था की रक्षा में पुलिस की “पेशेवर प्रतिबद्धता” का जीवंत प्रमाण बन गया है।

#ShyamMandirRaigarh #श्याम_मंदिर_चोरी #RaigarhPolice #CrimeNews #ChhattisgarhPolice #RaigarhNews #PoliceSuccess #CyberCell #ReligiousTheft #CCTVFootage #BreakingNewsRaigarh #PoliceInvestigation #ChhattisgarhNews #27LakhChori #RangeyHaathGiraftari

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read