Homeरायगढ़संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ, सफाई अभियान चलाते...

संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ, सफाई अभियान चलाते हुए निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

बच्चों ने बनाए ड्राइंग्स, हाथ धोकर दिया स्वच्छता का संदेश

रायगढ़। जिले की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों को सफाई का महत्व बताए हुए हाथ धोने के तरीके बताए गए। ड्राइंग कांपीटिशन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली और आसपास क्षेत्र की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान’ के तहत स्कूल-कालेजों के साथ सभी संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। 


स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताते हुए इसे जीवन में अमल में लाने का आह्वान किया। साथ ही अपने घर व आसपास क्षेत्र में भी जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। स्कूल परिसर के साथ आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूल में विभिन्न क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। छोटे बच्चों के लिए ड्राइंग कांपीटिशन का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता से कैनवास पर कलाकृतियां बनाईं। स्कूल की शिक्षिकाओं ने छोटे बच्चों को सफाई का महत्व बताते हुए हाथ धोने के तरीके बताए। अभिभावकों ने भी स्कूल की इस पहल की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बचपन से ही बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे। 

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read