Homeरायगढ़गंभीर रूप से घायल मोहन राणा का मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में हुआ...

गंभीर रूप से घायल मोहन राणा का मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में हुआ सफल ऑपरेशन

ट्रक दुर्घटना के बाद उनके बाएं छाती और बायी पेट पर लगी थी गंभीर चोट
सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की देख-रेख में सर्जरी रोग विभाग में भती है मरीज

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
गत दिवस 14 फरवरी की शाम 6.40 बजे लोईंग के रहने वाले 50 वर्ष वर्षीय मोहन राणा को सड़क दुर्घटना के पश्चात गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के आपातकालीन चिकित्सा विभाग में लाया गया। उनका एक्सीडेंट लोईंग रोड रायगढ़ में ट्रक से हुआ था, दुर्घटना के बाद उनके बांए छाती और बायी ओर पेट पर गंभीर चोट लगी थी। जिनके कारण बायी ओर का फेफड़ा और ऑत बाहर आ गया था और डायाफ्राम में भी गंभीर चोट लगी थी। डायाफ्राम मानव शरीर में श्वांस की क्रिया के लिए मुख्य मांसपेशी होती है। साथ ही बायी ओर छटी पसली के नीचे सारी हड्डी टूटी हुई थी इस जटिल ऑपरेशन कर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों की टीम ने मरीज की जान बचायी। मोहन राणा का सफल ऑपरेशन डीन डॉ.विनीत जैन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार मिंज के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक किया गया।

ऑपरेशन के संबंध में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बताया कि आपातकालीन विभाग से सर्जरी और निश्चेतना विभाग टीम ने सर्वप्रथम मरीज मोहन राणा को गंभीर अवस्था से बाहर निकाला फिर तत्काल ही सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर में ले गए। ऑपरेशन के दौरान बड़ी आत में छेद भी मिला और डायाफ्राम का बड़ा हिस्सा नष्ट होने के कारण उसे मेश से रिपेयर किया गया। ऑपरेशन के दौरान सर्जरी और निश्चेतना विभाग की टीम ने मरीज के गंभीर अवस्था में रहने के बावजूद 5 घंटे चली सर्जरी को सफल किया। सर्जरी के बाद आईसीयू में गहन निरीक्षण में रखा गया। इस दौरान लगातार विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम गहन चिकित्सा ईकाई आईसीयू में ही उपस्थित रहे। 17 फरवरी 2025 को मरीज की स्थिति में सुधार हुआ और 18 फरवरी 2025 से आईसीयू में चलना शुरू कर दिया। अभी मरीज मोहन राणा की स्थिति अच्छी है और वह अपनी दैनिक कार्य शुरू कर दिये है। आज मरीज को सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं। ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था डॉक्टरों की कुशल टीम ने संभव कर दिखाया। ज्ञात हो कि स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ में लगातार मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है।

सर्जरी टीम में विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार हरिप्रिया, डॉ.एस.के.माने सहप्राध्यापक, डॉ.खेम सागर पटेल सहायक प्राध्यापक, डॉ.नेहा श्रीवास्तव सीनियर रेसिडेंट, निश्चेतना विभाग टीम के विभागाध्यक्ष डॉ. ए.एम.लकड़ा, डॉ.लक्ष्मी यादव, डॉ.अमितेश पाण्डेय, डॉ.हरप्रीत साहू द्वारा जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक किया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read