
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान नियमों के अनुसार इन शीर्ष पदों के चुनाव में केवल रायपुर के सदस्य ही भाग ले सकते हैं, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के व्यापारियों को यह अवसर नहीं दिया जाता। उन्होंने इसे भेदभावपूर्ण नियम बताते हुए इसमें संशोधन की मांग की है।
सुशील रामदास ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स पूरे प्रदेश के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए सभी जिलों के व्यापारियों को चुनाव में समान भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी सक्षम और योग्य व्यापारी नेता हैं, जो चेम्बर को और अधिक सशक्त बना सकते हैं। मगर, मौजूदा नियमों के कारण उन्हें मौका नहीं मिल पाता। यह नियम ना केवल व्यापारिक लोकतंत्र के खिलाफ है, बल्कि इससे प्रदेश के अन्य व्यापारिक संगठनों में भी असंतोष बढ़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि चेम्बर को वास्तव में प्रदेश के सभी व्यापारियों के हितों का प्रतिनिधित्व करना है, तो इस नियम में शीघ्र संशोधन किया जाना चाहिए। अन्यथा, यह नियम रायपुर के व्यापारियों तक ही सीमित रह जाएगा और प्रदेश के अन्य नगरों के व्यापारी इससे खुद को उपेक्षित महसूस करेंगे। श्री सुशील रामदास ने इस मुद्दे को चेम्बर की आगामी बैठक में उठाने की बात कही, ताकि सभी जिलों के व्यापारियों को समान अवसर मिल सके और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स सही मायनों में पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सके।