Homeरायगढ़वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए जेसीआई रायगढ़ सिटी का शपथ ग्रहण...

वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए जेसीआई रायगढ़ सिटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्‍न

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
शहर की जानी-मानी संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी का भव्य एवं गरिमा पूर्ण शपथ ग्रहण समारोह 5 जनवरी 2025 होटल श्रेष्ठ में संपन्न हुआ। संस्था के सभी सदस्यों, पास्ट प्रेसिडेंट गैलेक्सी मुख्य अतिथि ZVP जेसी रोहन शाह, इंस्टालेशन ऑफिसर जेसी स्वराज टेम्बे, चीफ गेस्ट PNP जेसी अर्पित हाथी, शहर के गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

समारोह की शुरुआत में विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया। उसके पश्चात संस्था के पूर्व अध्यक्ष HGF सीए विकास अग्रवाल ने वर्ष 2024 के अपने अध्यक्षीय कार्यकाल का पूर्ण ब्यौरा सबके समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत भी किया । मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने अपने उद्बोधन में जेसीआई द्वारा किए जा रहे कार्यों के
बारे में विवरण दिया । उन्होंने बताया कि जेसीआई एक वैश्विक संस्था है । इसके द्वारा अनेक समाज उपयोगी एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से संबंधित कार्यक्रम पूरे विश्व भर में आयोजित किए जा रहे हैं।

संस्था का प्रमुख उद्देश्य मानव का विकास करना है, क्योंकि मानव का विकास होने से समाज एवं विश्व का अपने आप विकास होगा ऐसा संस्था हमेशा से मानती रही है । उन्होंने जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों को बहुत ही सराहनीय बताया एवं उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रोत्साहित भी किया गया । संस्था की ओर से इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अनुज बिरमीवाल थे । जेसी सुनील अग्रवाल,जेसी सुमित अग्रवाल, जेसी अर्पित अग्रवाल जेसी वेदांग बेरीवाल,जेसी आनंद मोदी, जेसी संजय अग्रवाल, जेसी सीए विकास अग्रवाल, जेसी सोनू अग्रवाल, जेसी अनुराधा अग्रवाल, जेसी शिवम अग्रवाल, जेसी अमन अग्रवाल (RTO), जेसी मुकेश केडिया पिछले एक महीने से संस्था की ओर से सभी सदस्यों कार्यक्रम सफल बनाने के लिए पूरा मेहनत की है। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2025 के लिए नए अध्यक्ष JFS जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) जी एवं उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई । वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए गठित नयी कार्यकारिणी का विवरण निम्न है । अध्यक्ष JFS जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी), सेक्रेटरी जेसी सीए गुलशन अग्रवाल, ट्रेजरार जेसी सीए अमित अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी जेसी सुमन दत्ता, वीपी मैनेजमेंट जेसी अनुज बिरमीवाल, डायरेक्टर मैनेजमेंट जेसी सुनील अग्रवाल (मिड टाउ न), बीपी बिजनेस सीए अमन अग्रवाल , डायरेक्टर बिजनेस जेसी सक्षम सिंघल, वीपी ट्रेनिंग जेसी जेसी अर्पित अग्रवाल , जेसी वेदांग बेरीवाल, बीपी ग्रोथ एंड डेवलपमेंट जेसी सुमित बट्टीमार, जेसी अमन अग्रवाल (RTO), बीपी कम्युनिटी डेवलपमेंट जेसी आयुष अग्रवाल, डायरेक्टर कम्युनिटी डेवलपमेंट जेसी विकास अग्रवाल रानी सती, वीपी पी.आर. मार्केटिंग सीए अमन मित्तल, कोऑर्डिनेटर नैवेद्यम जेसी गोपाल मित्तल, कोऑर्डिनेटर मुक्तिधाम जेसी विकास सिंगल, कोऑर्डिनेटर जेसीआई चौक नवीन अग्रवाल (आकर्षण साड़ी) ,इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2025 के लिए नए अध्यक्ष जेसी आकाश अग्रवाल जी ने नया सदस्य को भी शपथ दिलाई , जेसी स्पर्स गर्ग ,जेसी अनुज केडिया ,जेसी शुभम गोयल, जेसी संयम अग्रवाल, जेसी पिंकू अग्रवाल, जेसी संकेत अग्रवाल, जेसी श्लोक चौधरी, जेसी कुलभूषण शर्मा, जेसी विशाल अग्रवाल, जेसी सौभाग्य सावड़िया, जेसी आदित्य अग्रवाल, जेसी प्रजीत टुटेजा, जेसी सुमित मित्तल, जेसी एकांश अग्रवाल, जेसी आयुष अग्रवाल शपथ ली । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read