Homeरायगढ़छात्र-छात्राओं के संयोजन में हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन

छात्र-छात्राओं के संयोजन में हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन

तारापुर में शिक्षकों का विद्यार्थियों ने किया ससम्मान अभिनंदन

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज रायगढ़। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के अवसर पर हर वर्ष  5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता हैl  इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में भी शिक्षक दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी के कैडेट्स ने शिक्षकों को गॉड आफ आनर परेड द्वारा सम्मान करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जिसमें शिक्षकों का स्वागत फूल माला रोली तिलक लगाकर तथा आरती के द्वारा किया गया । फिर  विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान गुलदस्ते तथा  टैग लगाकर किया । इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने एक-एक करके अपना आशीर्वचन बच्चों को प्रदान किया और अपने अनुभव द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर उत्साह मनोरंजन के लिए बच्चों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया । जिसमें विजयी हुए शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया  अंत में बच्चों ने शिक्षकों का सम्मान श्रीफल पेन  वह अपने हस्तलिखित स्वनिर्मित विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे कार्ड द्वारा किया गया । इस अवसर पर  प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल ने कहा कि हमें अपने शिक्षकों को आदर्श मानते हुए उनका अनुसरण करना चाहिए तथा उन्होंने अपनी एक कहानी के माध्यम से बताया कि शिक्षक को पहले स्वयं आदर्श स्थापित करना चाहिए जिससे वह इससे बच्चे उसका अनुसरण कर सके साथी एनसीसी ऑफिसर श्री किरण कुमार पटेल ने भी अपनी ओजपूर्ण भाषण के साथ-साथ एनसीसी का ट्रेनिंग का प्रदर्शन कर विद्यार्थी में उत्साह का संचार कर दिया  यह प्रदर्शन बहुत ही प्रेरणादायक रहा।

इस अवसर पर  प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल माध्यमिक खंड के प्रधान पाठक कुमार साहू एनसीसी ऑफिसर किरण पटेल एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल चंद्रशेखर पटेल विनीता पाणी,  चंद्रकांता सिदार,  ज्योति देवांगन नीलम मालाकार, रीता चौहान, माध्यमिक प्रखंड से सुधा बाला नायक, मनोज कुमार पटेल श्रीमती किरण पटेल अलेख सिदार आदि की उपस्थिति रही ।शिक्षक दिवस कार्यक्रम को व्यवस्थित रुप से संपादित करने में हाय एवं हायर सेकंडरी स्तर के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही जिसमें कुमारी रोशनी बरेठ ज्योति यादव, आंचल पटेल, भवानी शंकर महंत, योगेश पटेल, कुनाल चौहान इत्यादि की सक्रिय भूमिका रही ।शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डोल नारायण पटेल द्वारा भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए छात्रों को गुरुवृंदों का सम्मान करने एवं उनके मार्गदर्शन ले लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read