Homeरायगढ़रायगढ़ में फिर हादसा : ट्रेलर ने बाईक सवार दो युवकों को...

रायगढ़ में फिर हादसा : ट्रेलर ने बाईक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रायगढ़ जिला मुख्‍यालय में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम ही नहीं रहा, मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवार दो युवको अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर हो गया था जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे हमारे रिपोर्टर की देखिए पूरी रिपोर्ट-

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही करीब दो घंटे तक चक्काजाम किया। उक्त घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले जकेला निवासी नितेश पोबिया 15 साल अपने साथी गोकुल किशन के साथ किसी काम के सिलसिले में शहर की तरफ आया था और वापस अपने गांव लौटते समय जब वह कांशीराम चौक के पास पहुंचा ही था कि ओडीसा की तरफ जा रहे बालू लोड़ ट्रेलर क्रमांक सीजी 18 एम 5978 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दोनों युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाईक चला रहे नितेश पाव भारी वाहन के चक्के में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक गोकुल किशन को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो जाने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर ही सुबह 10 बजे से चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे रायगढ़ ओडीसा मार्ग में सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही यातायात के अलावा जूटमिल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाई देने के प्रयास में जुटी रही। इस दौरान तनाव की स्थिति भी निर्मित हो चुकी थी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read