Homeरायगढ़कार चालक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को मारी जोरदार टक्कर, फिर...

कार चालक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को मारी जोरदार टक्कर, फिर चक्‍काजाम..

दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़े, घायलों को भेजा गया अस्पताल

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
जिले में गुरूवार की दोपहर तेज रफ्तार कार चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में जहां दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए वहीं स्कूटी सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलीभौना गांव के पास गुरूवार की दोपहर ढाई बजे के आसपास इनोवा क्रमांक सीजी 13 एयू 7963 के चालक जो कि नंदेली की तरफ से रायगढ़ की तरफ आ रहा था उसके चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बनसिया गांव से शहर की तरफ आ रहे स्कूटी क्रमांक सीजी 13 यूएच 7120 सवार तीन लोगों को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जूटमिल पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए तीनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है।

बताया जा रहा है कि आये दिन इस क्षेत्र में लगातार हो रहे सडक़ दुर्घटना को देखते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम शुरू कर दिया है जिससे सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अपनी मांगें पुलिस के समक्ष रखी और इस पर कार्रवाई की मांग की। कुछ देर की समझाईश व उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद चक्काजाम समाप्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी इनोवा कार चालक वाहन को मौके पर छोडकर फरार हो गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read