Homeरायगढ़उधार दिया पैसा मांगना पड़ा महंगा, भांजे ने मामा की कर दी...

उधार दिया पैसा मांगना पड़ा महंगा, भांजे ने मामा की कर दी कुटाई

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रायगढ़ जिले में भांजे को उधार में दिये पैसे मांगना एक मामा को उस वक्त महंगा पड़ गया जब भांजे ने गाली गलौज करते हुए अपने मामा के साथ मारपीट कर दी। अस्पताल में भर्ती पीड़ित के बेटे की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार साहू ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह किराये के मकान में रहकर इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। कल सुबह उसके पिता बाल्मिक साहू ने उसे फोन करके बताया कि उसके साथ मारपीट हुआ है और वह अस्पताल में भर्ती है। राजकुमार साहू जब केजीएच अस्पताल पहुंचा तब उसके पिता ने उसे बताया कि सितंबर 2023 में उसने अपने भांजा पुष्पराज साहू को उधारी में कुछ पैसा दिया था। उसी पैसा का मांगने जब वह कल सुबह 8 बजे गया हुआ था इस दौरान एमएसपी कंपनी के गेट के पास उसके भांजे पुष्पराज ने पैसा नही दूंगा कहकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए पास पड़े हुए पत्थर से बाल्मिक साहू से मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान उसके चेहरे के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट पहुंचा है। जिसके बाद से पीड़ित का इलाज में उपचार जारी है।

बहरहाल पीड़ित के बेटे की रिपोर्ट के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने पुष्पराज के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read