Homeरायगढ़महापौर ने अपने पास रखी सामान्‍य प्रशासन व राजस्‍व विभाग, जानिए MIC...

महापौर ने अपने पास रखी सामान्‍य प्रशासन व राजस्‍व विभाग, जानिए MIC में किसको मिला कौन सा विभाग

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़ नगर निगम में महापौर जीवर्धन चौहान ने अपने एमआईसी सदस्यों को विभागों का प्रभार सौंप दिया है। इससे पहले सोमवार को शहर सरकार की एमआईसी में 8 पार्षदों को शामिल किया गया था, जिसके बाद आज कार्य विभाजन करते हुए विभागों का बंटवारा कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नगर निगम रायगढ़ में कार्य विभाजन करते हुए महापौर जीवर्धन चौहान ने अपने पास विधि तथा सामान्य प्रशासन / राजस्व विभाग को रखा है वहीं पार्षद सुरेश गोयल को स्वास्थ्य विभाग एवं वाहन विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपा है, साथ ही पंकज कंकरवाल को जल विभाग, पूनम सोलंकी को शिक्षा, आवास एवं पर्यावरण विभाग, अशोक कुमार यादव को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मुक्तिनाथ प्रसाद को लोक कर्म विभाग, त्रिवेणी डहरे को महिला एवं बाल विकास विभाग, अमित शर्मा को पुनर्वास नियोजन, बाजार विभाग, आनंद भगत को विद्युत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read