
मामला पुसौर थाना क्षेत्र का, जांच में जुटी पुलिस
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। जिले में दो दोस्तों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए गुजरात के एक शख्स ने लाखों रूपये की ठगी कर लेने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम जकेला निवासी पीडि़त युवक ने पुसौर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 2012 मे उसका परिचय शीरडी से वापस घर आते समय गुजरात के सूरत निवासी अनिल रैयानी से ट्रेन में हुआ था। धीरे-धीरे दोनों में मेलजोल बढ़ते ही दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। पीडि़त बताया कि किसी काम के सिलसिले में उसका रायपुर जाना हुआ। इस दौरान अनिल ने उसे पुलिस विभाग व बिजली विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और इसके एवज में 15 लाख रूपये की मांग की गई।
पीडि़त युवक ने बताया कि वह अलग-अलग करके फोन पे के जरिये अनिल को कुल 5 लाख रूपये ऑनलाइन भेजा वहीं उसके एक अन्य साथी ने अनिल रैयानी के एक्सिस बैंक के खाता नंबर 91401.. में 10 लाख रूपये जमा कराया। लेकिन जब नौकरी दिलाने की बात आई तो वह टालमटोल करने लगा और बाद में अनिल ने 05 अक्टूबर 2022 को गुगल पे माध्यम से 50 हजार और 29 मार्च 2023 को 10 हजार वापस किया। लेकिन इसके बाद जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो 23 अपै्रल से उसका फोन नंबर बंद आ रहा है। अनिल से किसी तरह से संपर्क नहीं होने के बाद ठगी का एहसास होनें पर आखिरकार पीडि़त ने पुसौर थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है। पुसौर पुलिस इस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।