Homeरायगढ़एक बार फिर गिरने लगा शहर का पारा, अब पड़ेगी कड़ाके की...

एक बार फिर गिरने लगा शहर का पारा, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

प्रदेश में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। 
शहर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आसमान पर छाए बादल छंटने लगे हैं, इसके कारण शहर का तापमान भी कम होने लगा है। इससे एक बार फिर ठंडी बढऩे लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंडी और बढ़ेगी। प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाए रहेगा?

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

अगले दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त होने की संभावना है. सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 30.6 डिग्री रहा. वहीं सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां 7.1 डिग्री न्यून्यतम तापमान दर्ज किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ को अब उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है, जो मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर एक द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. यह अक्षांश 25एहृ के उत्तर तथा देशांतर 71एश्व पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, प्रदेश में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. जिसके बाद यह बढऩे की स्थिति में आ जाएगा. सरगुजा संभाग के एक-दो पैकेट में हल्की से मध्यम कोहरा छाए रहेगा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read