Homeरायगढ़5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी घोषित, 17 मार्च से...

5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी घोषित, 17 मार्च से 3 अप्रैल तक होगी संपन्न

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
माध्यमिक शिक्षा मंडल लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी भेज दी गई है। जिसमें कक्षा 5वीं की परीक्षा 17 मार्च से 27 मार्च तक प्रात: 8 से 10 बजे के बीच एवं कक्षा 8 वीं की 18 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रात: 8 से 11 बजे मे संपन्न होगी। ज्ञात हो कि कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए असमंजस की स्थिति थी। प्राईवेट स्कूल वाले मांग कर रहे थे कि अगले वर्ष से अनिवार्य की जाए। इसके लिए वे हाईकोर्ट भी गए थे लेकिन शासन की तरफ से कोर्ट में केवियट लगा दी गई थी। जिसके चलते प्राईवेट स्कूल संघ परीक्षा रूकवाने मे सफल नही हो सका। और इसी बीच समय सारिणी भी जारी हो गई।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

17 मार्च सोमवार से 5 वीं कक्षा की परीक्षा जाएगी. पहली परीक्षा गणित विषय की होगी. दूसरी परीक्षा अंग्रेजी विषय की 21 मार्च शुक्रवार को होगी. वहीं 24 मार्च सोमवार को हिंदी और अंतिम परीक्षा पर्यावरण विषय का 27 मार्च गुरुवार को आयोजित होगी. बात करें 8 कक्षा की तो 18 मार्च मंगलवार को गणित विषय की परीक्षा आयोजित होगी. 22 मार्च को हिंदी, 26 मार्च को अंग्रेजी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 1 अप्रैल को विज्ञान और 3 अप्रैल को संस्कृत और उर्दू विषय की परीक्षा ली जाएगी।

लोक शिक्षण संचालयालय ने सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता मे एक समिति का गठन किया है जो इस पूरे समय सारिणी को सुचारू रूप से सफल बनाएगी। इसमे सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से शामिल होने की हिदायत दी गई है। यह निर्देश शासकीय अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत आने वाली सभी स्कूल के लिए दिया गया है। सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड की स्कूल इससे पृथक रहेगी। इसके अलावा पूरी नियमावली, विषय वस्तु, परीक्षा का पैटर्न, प्रश्र पत्र निर्माण, मूल्यांकन केन्द्र का व्यय आदि सभी प्रकार की जानकारी भी भेजी गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read