
क्रन्तिकारी संकेत रायगढ़ / छत्तीसगढ़ में 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पड़ने वाली भीषण गर्मी के बीच बारिश और अलवृष्टि ने लोगों को राहत दी है। इसका असर सोमवार को रायगढ़ में भी देखने को मिला है रायगढ़ के शहर और ग्रामीण इलाकों में सोमवार देर शाम तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई है।

प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम सुहावना हो चुका है। रायपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिले में बारिश के साथ ओले गिरे. आज भी मौसम विभाग ने बारिश, अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई है। साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।
अगले 2 दिनों में 2-4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
अगले 2 दिनों में प्रदेश में मध्यम से तीव्र मेघगर्जन, तेज हवाएं, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4°C की वृद्धि होने की संभावना है.