Homeरायगढ़चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना, चोरी की 2 घटना में...

चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना, चोरी की 2 घटना में नगदी समेत 4 लाख 20 हजार का सामान लेकर हुए फरार

रायगढ़। रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने दो सुने मकानों को निशाना बनाते हुए नगदी रकम समेत 4 लाख 20 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है। पीड़ितो ने मामले की रिपोर्ट थाने में कराई है जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र निवासी महावीर प्रसाद वर्मा ने थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि 08 सितंबर की सुबह 7 बजे वह अपने बेटी दामाद के घर राजनांदगांव अपनी नतनीन का जन्मदिन मनाने के लिये गया हुआ था। जहां से कल शाम तकरीबन 4 बजे वह वापस अपने घर आया तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था, घर की आलमारी भी खुली हुई थी। सुनेपन का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उसके घर से 45 हजार नगदी रकम समेत सोने, चांदी के जेवरात समेत 2 लाख 80 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

घर में अकेले रहता था महावीर
पीड़ित महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि उनका एक लडका और तीन लडकी है। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है और उनका लड़का शादी के बाद रायगढ़ में अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी के निधन पश्चात वह घर में अकेला ही रहता है। इस दरम्यान मकान सुना होनें की वजह से अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

इन सामानों की हुई चोरी
पीडित ने बताया कि अलमारी में रखे सामान को चेक करने पर पता चला कि उसमें रखे सोने का सिक्का 10 ग्राम 03 नग, सोने का ढेला 02 नग, सोने की बाली 02 नग, सोने का मंगलसूत्र 01 नग, सोने का झुमडा 01 जोडी, सोने का लकेट 01नग, सोने का कंगन 01 नग, सोने का कंगन 01 नग, चांदी का शिवलिंग छोटा 01 नग, चांदी का त्रिशुल छोटा 01 नग, चांदी का चाबीछल्ला 01 नग, चांदी का पायल 01 जोडी, चांदी की चूडी 01 नग, पीतल का डब्बा 01 नग, सोने का चेन एवं नगदी रकम 45 हजार जुमला कीमत 2 लाख 80 हजार पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पीडित की शिकायत के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए उनकी पतासाजी में जुट गई है।

इसी तरह की दूसरी घटना में
जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सावित्री नगर कालोनी में किराये के मकान नं. 21 में रहने वाले पंजाब नेशनल बैंक पटेलपाली के डिप्टी मेनेजर ने थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि 20 सितंबर की शाम 7 बजे वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल गढवा झारखण्ड जाने के दौरान मकान को ताला लगाकर गया था और चाबी को अपने पास रखा था। जानकारी के अनुसार कल जब वह अपने ससुराल से वापस आया तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टुटा हुआ था पत्नी के साथ अंदर जाकर देखा तो घर के दोनो आलमीरा का लाक टुटा हुआ था। अलमारी में रखा सामान बिखरा पडा था, अलमारी के अंदर का लाकर भी टुटा हुआ था।

यहां इन सामानों की हुई चोरी
अलमारी के लाकर मे रखे सोने के दो चैन, सात अंगुठी, दो नग मंगलसुत्र, सिक्का, कान का झुमका एवं तीन नग टाप्स, मांग टीका, नाक का नथ, चांदी का पायल, चांदी का सिक्का एवं नगदी रकम करीबन 40 हजार रूपये कुल 1 लाख 40 हजार को अज्ञात चोरों ने मकान सुनेपन का फायदा उठाकर चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read