Homeरायगढ़शांति लॉज के कमरा नंबर 211 में मिली तीन दिन पुरानी लाश

शांति लॉज के कमरा नंबर 211 में मिली तीन दिन पुरानी लाश

फांसी के फंदे में लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। जिला मुख्यालय स्थित शांति लॉज के कमरा नंबर 211 में पंखे पर लटकती हुई एक व्यक्ति की लाश मिली। यह व्यक्ति बीते 28 सितंबर से होटल में ठहरा हुआ था और 30 सितंबर के बाद से वह कमरे से नही निकला, कल देर शाम कमरे से बदबू आने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई तब बुधवार सुबह पुलिस ने ताला तोडक़र इस लाश को पंखे से नीचे उतारा जो बूरी तरह सड चुकी थी और वह दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जिला मुख्यालय में स्थित शांति लॉज के कमरा नंबर 211 में दिल्ली निवासी बिसंबर सिंह 35 साल की फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिली है। बताया जा रहा है कि 28 सितंबर को उसने अपने नाम से कमरा बुक कराकर वहां रहते आ रहा थे, और कुछ दिनों से उसके कमरे का दरवाजा बंद था। काकाजी न्यूज डॉट काम को मिली जानकारी मुताबिक आज सुबह कमरे से बदबू आने पर होटल स्टाफ के द्वारा जब कमरा खोलकर देखा गया तो युवक की लाश सड़ी गली अवस्था में फांसी के फंदे पर लटक रही थी। होटल संचालक अंकेश मोदी ने बताया कि मृतक 28 सितंबर से होटल में रूका हुआ था कल रात को उसके कमरे से खून निकला और बदबू आई तब हमे इस घटना का पता चला। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस में दी। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार वह दिल्ली का रहने वाला है और उसके द्वारा सेल्समेन का काम करना बताया गया था। मृतक को आखरी बार 30 सितंबर को देखा गया था।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read