Homeरायगढ़समय-सीमा की बैठक : मानसून से पहले विभाग वृक्षारोपण की तैयारियां कर...

समय-सीमा की बैठक : मानसून से पहले विभाग वृक्षारोपण की तैयारियां कर लें पूरी : कलेक्‍टर

एकमुश्त वितरित किए जाने वाले राशन भंडारण की हो पर्याप्त व्यवस्था

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। हितग्राहियों को जून माह में अगले तीन माह का राशन एकमुश्त दिया जाएगा। इसके लिए अनाज का भंडारण किया जाना है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सभी एसडीएम को राशन दुकानों से वितरित होने वाले अनाज भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र के लिए खाद्य विभाग को नगर निगम आयुक्त के साथ समन्वय करते हुए राशन भंडारण के लिए निर्देशित किया।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन कार्य के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ ने बताया कि पूरे जिले में अभियान के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के सर्वे का काम चल रहा है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं को चिन्हित करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य जांच और पोषण आहार की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। यह न केवल उस महिला बल्कि होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में सीजीएम उद्योग विभाग से कहा कि सभी उद्योगों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से लगा हो यह सुनिश्चित करवाएं। सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए निर्देशित किया। नगरीय क्षेत्रों में भवनों में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने निर्माण एजेंसीज से उनके प्रोजेक्ट्स के प्रगति के बारे में एक-एक कर जानकारी ली।

जनदर्शन में आए आवेदनों के निराकरण कर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने लंबित आवेदनों के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी अधिकारी से कहा कि विभागों से समन्वय करते हुए आवेदनों को समय से निराकृत करवाएं, साथ ही निराकरण की गुणवत्ता भी स्वयं देखें। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने राजस्व अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि न्यायालय दिवसों में अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें। प्रतिवेदन देने में लेट लतीफी करने वाले पटवारियों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि राशन दुकान संचालन में अनियमितता पर तत्काल कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की देरी या कोताही नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने गाडिय़ों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के बारे में जिला परिवहन अधिकारी से जानकारी ली। बताया गया कि रोज कैंप लगाकर नंबर प्लेट के लिए पंजीयन का काम चल रहा है। फिटमेंट की स्पीड बढ़ाने के लिए उच्च कार्यालय से चर्चा की गई है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। आगामी मानसून में वृक्षारोपण के लिए विभागीय तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सभी विभाग पौधरोपण के लिए तैयारी पूरी रखें ताकि बारिश शुरू होते ही पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ किया जा सके।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read