Homeरायगढ़मनमानी चरम पर ! अवकाश अवधि में ले लिया प्रभारी सीएमओ का...

मनमानी चरम पर ! अवकाश अवधि में ले लिया प्रभारी सीएमओ का चार्ज

परिषद की बैठक में भी हो गए शामिल, नगरीय प्रशासन संचालक ने किया निलंबित

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। जिले के नगरीय निकायों की प्रशासनिक व्यवस्था मनमाने तौर तरीकों पर चल रही है। दो दिन पूर्व ही जि़ले के घरघोडा नपं के सहायक राजस्व निरीक्षक को नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक ने निलंबित किया है। उक्त निरीक्षक पर दायित्व निर्वहन में लापरवाही का आरोप प्रमाणित हुआ है किंतु कहानी केवल इतनी नहीं है बल्कि निलंबित सहायक राजस्व निरीक्षक शंभुदयाल ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसने पूरे नगरीय प्रशासन को अचंभे में डाल दिया है। रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने अपनी अनुपस्थिति में ही प्रभारी सीएमओ का चार्ज लिया और इससे भी बढक़र नगर पंचायत के परिषद की बैठक में भी शामिल हो गए। इतना ही नहीं, अपनी अनुपस्थिति में प्रभारी सीएमओ शम्भू पटनायक द्वारा समान्य सभा की बैठक लेना बताया गया पर मिनिट बुक में उनके हस्ताक्षर ना होना बताता है कि उक्त बैठक को दबाव में लिखा गया है।

घरघोड़ा नगर पंचायत में नगर सरकार और प्रशासनिक तंत्र निरंकुश होकर काम कर रहे हैं। जिसका प्रमाण भ्रष्टाचार समेत कार्यों की जा रही लगातार लापरवाही के बाद शासन स्तर से होने वाली कार्रवाई से स्पष्ट हो रही है। इस बीच बीते 11 मार्च को नपं में परिषद की बैठक आयोजित थी। उक्त बैठक हेतु 04-03-2024 को पत्र क्रमांक 2193 से पार्षदों को 11-03-24 की बैठक हेतु सूचना जारी होती है, लेकिन जावक पंजी क्रमांक 2193 का अवलोकन में उक्त क्रमांक में कार्यपालन अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को अंतिम देयक हेतु पत्र जारी होना अंकित होता है। इसी अवधि पर तत्कालीन सीएमओ सुमीत मेहता का रामानुजगंज तबादला हो जाता है। उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर सहायक राजस्व निरीक्षक शंभुदयाल पटनायक को चालू प्रभार दे देते है। चूंकि पटनायक उस तारीख पर एक दिवसीय अवकाश आवेदन देते हैं। यानी उस दिन वह कार्यालय में अनुपस्थित रहते है। यही नहीं 11 मार्च को ही अनुपस्थिति के दौरान प्रभारी सीएमओ नपं परिषद की बैठक में उपस्थित बताये जाते हैं। इस तरह घालमेल नगरीय प्रशासन मंत्रालय की शिकायत जांच पर स्पष्ट हो गई। जिस पर शासन ने कार्रवाई करते हुए सहायक राजस्व निरीक्षक को नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक ने निलंबित किया है। इस निलंबन ने कई सवालों को खड़ा कर दिया।

भाजपा पार्षद कराएंगे एफआईआर
11 मार्च की बैठक में पूर्व अध्यक्ष वर्तमान भाजपा पार्षद शिशु सिन्हा अनुपस्थित निजी कार्यों के चलते प्रवास में रहते है। उनका कहना है कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत उनका हस्ताक्षर फर्जी तरीके से कर दिया गया। हस्ताक्षर परिषद के बैठक सरकारी मिनिट बुक में दर्ज हो गई। इससे आहत पार्षद अब पुलिस तथा शासन स्तर में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। एवं जल्द ही प्राथमिकी के लिए शिकायत भी देंगे।

क्या करहते हैं सिन्हा
जिस दिन परिषद की बैठक आहूत की गई। मैं उक्त बैठक में निजी कार्यो के चलते प्रवास पर रहने के कारण उपस्थित नहीं था। अनुपस्थित होने पर भी मेरा हस्ताक्षर फर्जी तरीके से परिषद के सरकारी किताब मिनिट बुक में की गई है। मेरे द्वारा इस पर प्राथमिकी दर्ज के लिए शिकायत दी जाएगी तथा शासन से इस तरह के कृत्य में संलिप्त लोगो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जायेगी।
विजय शिशु सिन्हा,
भाजपा पार्षद वार्ड नंबर 8 व पूर्व अध्यक्ष
नगर पंचायत घरघोड़ा

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read