Homeरायगढ़चक्रपथ बंद होने से रेलवे फाटक पर बढ़ा यातायात का दबाव

चक्रपथ बंद होने से रेलवे फाटक पर बढ़ा यातायात का दबाव

रेलवे ने लिया है ब्लॉक, 5 दिनों तक चलेगा रेलवे ब्रिज का मरम्मत कार्य

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रेलवे ब्रिज की मरम्मत के लिए चक्रपथ व शनि मंदिर मार्ग को बंद कर दिया गया है। इसके कारण चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। इसके कारण रविवार को रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। लोग जाम से जूझते नजर आए। 

रेलवे ब्रज की मरम्मत को लेकर 19 से 25 अप्रैल तक चक्रपथ को बंद करने का फैसला लिया गया है, इसके लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है।  दरअसल रेलवे का ब्रिज है वह काफी ज्यादा पुराना है, कुछ दिनों पहले रेलवे के अफसरों ने निरीक्षण किया था। जिसमें मरम्मत कराने की आवश्यकता महसूस की गई थी, इसके बाद रेलवे ने रायगढ़ एसडीएम को पत्र लिखकर चक्रपथ को पांच दिनों के लिए ब्लॉक किए जाने की बात कही थी। इसके बाद शनिवार को हेमू कलाणी चौक से कलेक्टर दफ्तर जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है। ब्लॉक से लगा लंबा जाम चक्रपथ को ब्लॉक किए जाने के बाद शनि मंदिर से जूटमिल और कलेक्ट्रोरेट जाने वाली सडक़ में काफी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। रविवार की शाम को रेलवे फाटक के दोनों ओर सडक़ पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी। वहीं लोगों की आवाजाही में काफी ज्यादा भीड़ लगी हुई थी। ऐसे ही हालात आने वाले 5 दिनों तक रहने की संभावना है, इसमें खासकर कामकाज के दिनों में सरकारी दफ्तरों खुलने से लोगों मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

शनि मंदिर की सडक़ ब्लॉक होगी
कुछ दिनों के बाद शहीद चौक से शनि मंदिर जाने वाली सडक़ को भी ब्लॉक किया जाएगा, शनि मंदिर के पास रेलवे का ब्रिज है, उसे भी मरम्मत किए जाने की बात कही जा रही है। इन मरम्मत के लिए बड़े बड़े क्रेन भी मंगवाए गए हैं, चक्रपथ में मरम्मत खत्म होने के बाद यहां पर काम चालू कर दिया जाएगा। इसमें भी आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read