
सुभाष चौक, गौरीशंकर मंदिर रोड, शहीद चौक पर घंटों जाम में फंसे रहे लोग, धनतेरस व दीपावली के पूर्व ही यह हाल, तो आगे क्या होगा ट्रैफिक का ?
क्रांतिकारी संकेत न्यूज
रायगढ़। त्यौहारी सीजन में एक बार फिर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। धनतेरस व दीपावली के पूर्व ही त्यौहारी खरीददारी के लिए बाजार में भीड़ उमडऩे लगी है। इसका प्रभाव शहर की यातायात व्यवस्था पर देखा जा रहा है। रविवार को शहर के मार्केट एरिया की ओर जाने वाली हर सडक़ पर लंबा जाम लगा। कोतवाली रोड, सुभाष चौक, गौरीशंकर मंदिर रोड, न्यू मार्केट, शहीद चौक पर लंबा जाम लगा। इस दौरान लोग घंटों जाम में फंसे रहे। इस दौरान कई स्थानों पर यातायात पुलिस के जवान ही नदारद रहे। वाहन चालक व राहगीर ही खुद से रास्ता बनाते हुए जाम से निकले। त्यौहार के पहले ही इतना लंबा जाम देखकर लोग यह भी कहने से नहीं चूके कि अभी यह हाल है, तो धनतेरस व दीपावली के दिन क्या होगा?
शहर की संकरी सडक़ों पर जाम लगना तो आम बात हो गई है, इन सडक़ों के चौड़ीकरण के लिए कई बार योजनाएं बनार्ई गईं, लेकिन वे धरातल पर नहीं उतर सकी। इसका खामियाजा शहरवासियों के साथ यहां खरीददारी के लिए बाहर से आने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है। विशेषकर, शहर के हंडी चौक से कोतवाली होते हुए सुभाष चौक, न्यू रविशंकर मार्केट, गौरीशंकर मार्ग, शहीद चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाती है। इसी तरह स्टेशन रोड, सतीगुड़ी चौक, लालटंकी रोड, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, ढिमरापुर रोड पर भी जाम का नजारा रहता है। इन दिनों दीपावली के लिए खरीददारी करने की भीड़ बाजार में उमडऩे लगी है। इसके चलते यातायात पर दबाव काफी बढ़ गया है। हालांकि चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस के जवान तो तैनात रहते हैं, लेकिन वे भी जाम से निपटने में असहाय नजर आते हैं। इसका प्रमुख कारण शहर की संकरी सडक़ों के साथ व्यवसायियों द्वारा दुकान का सामान बाहर निकालना माना जाता है। दुकान का सामान बाहर निकालने से पहले से ही संकरी सडक़ों पर जगह काफी कम हो जाती है। उस पर चारपहिया व दोपहिया वाहनों की आवाजाही से पूरी यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है। रविवार को छुट्टी दिन का होने के कारण बाजार में काफी भीड़ उमड़ी। इसके कारण शाम के समय सुभाष चौक, गौरीशंकर मंदिर रोड, न्यू मार्केट, शहीद चौक पर लंबा जाम लगा। गौरीशंकर मंदिर मार्ग पर तो ऐसा जाम लगा कि लोगों को निकलने में 40 से 50 मिनट तक का समय लग गया। इसी तरह संडे मार्केट होने के कारण शहीद चौक से कोष्टापारा मार्ग पर हर 5-10 मिनट पर जाम लगता रहा। विडंबना यह कि इस दौरान उक्त मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस का एक भी जवान नहीं दिखा। लोगों को खुद ही रास्ता बनाकर जाम से निकलना पड़ा। 29 अक्टूबर को धनतेरस है, इस दिन मार्केट में और भी अधिक भीड़ उमड़ेेगी। उस स्थिति में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का क्या हाल होगा, इसे लेकर व्यवसायी भी चिंतित है।