Homeरायगढ़ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्व 6 बिजली पोल को तोड़ा, केबल टूटने...

ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्व 6 बिजली पोल को तोड़ा, केबल टूटने से हमीरपुर के ग्रामीणों में रोष

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
आज सुबह हमीरपुर क्षेत्र में लापरवाह ट्रेलर चालक ने गांव के बिजली खम्‍बे में लगे तारों को तोड़ते हुए वाहन को रफ्तार से भगाया गया जिससे कई घरों के बिजली तारों की टूटने की खबर है। सुबह 6 बजे ट्रेलर क्रमांक M P 13Z P 5124 द्वारा लापरवाही तेज रफ्तार से गाडी चलाने के कारण गांव के 6 बिजली खंभा टूटने के से लगभग 50 परिवारों से घरेलू कनेक्शन का तार टूटा है। गनीमत रहा कि सुबह का समय होने के कारण जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

विदित हो कि जब इतनी ऊंची लोड वाहन को लम्बे रास्ते से लेजाना रहता है तो बस्ती में पार करते समय हेल्पर के द्वारा ध्यान देने पर इस प्रकार की दुर्घटना नहीं होती। ग्राम के युवा साथी गण घटना की जानकारी बिजली विभाग तमनार के लाइन मेन डिग्री लाल प्रधान को दिया गया, जिसके बाद ग्रामीण समस्या का निराकरण हेतु ट्रेलर मालिक से चर्चा की गई जिसमें त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण जनता युवा साथी गण का कहना है कि कार्य पूरा नही होने तक सभी ट्रेलर वाहनों को दोनो तरफ रोकने से 100 ट्रेलर का चक्का सुबह 6 बजे से जाम है। अन्य दो पहिया, चार पहिया वाहन बस का आना जाना जारी है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read