
क्रांतिकारी संकेत न्यूज रायगढ़। जिला फुटबॉल संघ द्वारा सीनियर खिलाडिय़ों का 8 सितंबर को रायगढ़ स्टेडियम में फुटबॉल ट्रॉयल का आयोजन किया गया जिसमें रायगढ़ के साथ सारंगढ़ जिला के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। आल इंडिया फुटबॉल द्वारा रजिस्टर्ड फुटबॉल खिलाड़ी जिनका किसी फुटबॉल क्लब एवं अकादमी से सेंट्रल रजिस्ट्रर्ड सिस्टम है, वही खिलाड़ी जिला फुटबॉल के ट्रॉयल में भाग ले सकतें हैं।
जिला फुटबॉल संघ ने इसी वर्ष छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के कैलेंडर के अनुसार जूनियर बॉयज और सब जूनियर की टीमों को भेज चुकी है। जैसा कि सीनियर मेन का यह प्रतियोगिता 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक सीपत ( बिलासपुर) में आयोजित है जिसमें जिले की टीमें चैंपियनशिप के लिए भाग लेगी और संतोष ट्रॉफी खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बनेगी। चैंपियनशिप के बाद खिलाडिय़ों का कैंप 21 दिनों का लगेगा जिसमें सेलेक्ट खिलाडिय़ों को संतोष ट्रॉफी खेलने का मौका मिलेगा।
इस चैंपियनशिप में रायगढ़ जिला की टीम जिला फुटबॉल संघ की चयन समिति का गठन कर खिलाडिय़ों का सलेक्शन किया गया। चयन समिति में जैम्स वर्गीस, विजेंद्र यादव,शारदा सिंह गहलोत और रैफरी की भूमिका संतोष निषाद ने की । चयन प्रक्रिया जिला फुटबॉल संघ के सचिव संजय ठाकुर की देखरेख में की गई। खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी फुटबॉल अकादमी एवं क्लब से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । खिलाडिय़ों को ऑल इंडिया फुटबॉल के अंतर्गत खेलने का अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला फुटबॉल संघ के मोबाइल नंबर 7225047343,7587286685 संपर्क कर सकतें हैं।