Homeरायगढ़गैस सिलेण्‍डर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा टला

गैस सिलेण्‍डर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा टला

जशपुर। जिले के तपकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतईबीरा के पास एक बड़ा हादसा टल गया। गैस टंकी से भरा एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में ट्रक चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार, यह ट्रक छत्तीसगढ़ के कुनकुरी से उड़ीसा के सुंदरगढ़ की ओर जा रहा था। ट्रक में भारी मात्रा में गैस टंकी लदी हुई थी, जिससे हादसे के बाद किसी बड़े खतरे की आशंका बनी रही। लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि या आगजनी की सूचना नहीं है।

घटना की जानकारी मिलते ही तपकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। हादसे के कारण कुछ देर के लिए मार्ग अवरुद्ध रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read