
भारतीय कवि स्वर्गीय शैलेंद्र जी की कविता “तू जिंदा है” पर आधारित एक नया वीडियो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगा। इस वीडियो को अंचल के प्रतिष्ठित कोरियोग्राफर और एक्टर मयंक श्रीवास्तव द्वारा प्रदर्शित किया गया है, जो अपनी अनोखी रचनात्मकता और प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं।
वीडियो में कविता की पंक्तियों को जीवन की चुनौतियों और जीत की भावना के साथ जोड़कर पेश किया गया है। यह वीडियो दर्शकों को जीवन में आगे बढ़ने और चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देता है। मयंक श्रीवास्तव का उद्देश्य इस वीडियो के माध्यम से लोगों को जीवन की सच्चाई और स्वतंत्रता की भावना को महसूस कराना है।
मयंक श्रीवास्तव वर्तमान में बच्चों और युवाओं को डांस और नाटक की ट्रेनिंग देते हैं, साथ विभिन्न स्कूल,कॉलेज,विवाह समारोह,कॉर्पोरेट व म्यूजिक एल्बम में बतौर कोरियोग्राफर व ऐक्टिंग टीचर कार्य कर चुके हैं, साथ कुछ शॉर्ट फ़िल्मों और म्यूजिक एल्बम में बतौर अभिनेता भी काम कर चुके हैं! भविष्य में उनका मकसद अपनी कला व रचनात्मकता से सामाजिक संदेश व जागरूकता फैलाना है, एवं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करना है!
वीडियो के बारे में:
वीडियो का नाम: तू जिंदा है
निर्देशक: मयंक श्रीवास्तव
कविता: शैलेंद्र जी
यूट्यूब चैनल: @behisab_mayank