Homeरायगढ़सड़क सुरक्षा यातायात एवं नशामुक्ति विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

सड़क सुरक्षा यातायात एवं नशामुक्ति विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

विषय विशेषज्ञों ने किया स्वयंसेवकों को जागरूक

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग नवा रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशन में प्रो. (डाॅ.) ललित प्रकाश पटैरिया कुलपति एवं डॉ. इंदु अनंत कुलसचिव शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली रायगढ़ में सड़क सुरक्षा यातायात एवं नशा मुक्ति विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

प्रथम दिवस में चित्रकला, निबंध, भाषण, नारा लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध रायगढ, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले के विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालयों के रा.से.यो. स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में उत्तम मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ.गोमती सिंह, चेयरमेन गौतम चैधरी, डायरेक्टर संजय चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ. सुशील कुमार एक्का, अनंत कॉलेज प्रभारी प्राचार्य सुश्री नम्रता जलक्षत्री उपस्थित रहे। डाॅ. सुशील कुमार एक्का के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी रासेयो -संतोष कुमार नायक (पीडी कालेज) डॉ के. सी. गुप्ता के.जी.कालेज, श्री ईश्वर साहू (कुसमुरा कालेज ) डॉ.मनोहर लाल पटेल प्राचार्य लैलूंगा, डॉ हरप्रीत कौर जांजगीर – चांपा, डॉ कौशल्या मैत्री मालखरौदा, धनंजय बरेठ बरमकेला, श्री प्रवीण कौशिक, श्री राजेश पटेल कोड़तराई, सौदागर चैहान एवं उत्तम मेमोरियल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक गोपाल श्रीवास के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ ।

कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति एवं रासेयो संरक्षक प्रो. (डाॅ.) ललित प्रकाश पटैरिया, विशिष्ट अतिथि राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी, उत्तम मेमोरियल कॉलेज के चेयरमेन गौतम चैधरी, प्राचार्य डॉ. गोमती सिंह, कार्यक्रम समन्वयक रासेयो डॉ. सुशील कुमार एक्का रासेयो जिला संगठक भोजराम पटेल रायगढ़ एस. घीतोड़े (सक्ती ) उपस्थित रहे। प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक शिव शंकर पांडेय, परिवहन विभाग से यातायात निरीक्षक श्री नारायण सिंह मरकाम, आरक्षक मुकेश चैहान एवं टीम उपस्थित रहे।

युवाशक्ति नशा से स्वयं दूर रहकर लोगों को करे जागरूक – डॉ .पटैरिया

प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री पटैरिया जी ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर और नशे के खिलाफ आवाज उठाकर ही युवा शक्ति को सही दिशा दी जा सकती है उनकी सुरक्षा से ही देश का भविष्य उज्जवल होगा उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिया।

जीवन अनमोल है इसे समझें और समझाये – डॉ नीता बाजपेयी
विशिष्ट अतिथि राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ .नीता बाजपेयी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि यातायात के नियमों का सही पालन एवं देश को नशामुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी युवाओं की है जीवन अनमोल है इसे खुद समझे और लोगों को भी समझाये ।

विषय विशेषज्ञों ने दिया अहम टीप्स एवं सुझाव
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक शिव शंकर पांडे और यातायात विभाग रायगढ़ से यातायात निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम एवं मुकेश चैहान ने भी विस्तार से छात्र-छात्राओं को विभिन्न यातायात के नियम एवं कानूनी प्रक्रियाओं की सही जानकारी देते हुए जागरूक किया तथा छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी किया ।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read