Homeरायगढ़दो दंतैलों ने बंगुरसिया मार्ग किया जाम, लगी वाहनों की लंबी कतार

दो दंतैलों ने बंगुरसिया मार्ग किया जाम, लगी वाहनों की लंबी कतार

कई घंटे तक मुख्य मार्ग पर आवाजाही रही प्रभावित, एक को दौड़ाया, बाल-बाल बची जान

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
जिले के बंगुरसिया गांव में आज दोपहर दो दंतैल हाथी सडक़ में आया। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों ने लापरवाही बरतते हुए पास जाकर हाथी का वीडियो बनाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर बंगुरसिया गांव के पास सडक़ किनारे दो हाथियों को देखा गया। इस दौरान हाथियों को देख सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की रफ्तार थम गई। इस बीच राहगीरों ने हाथियों को नजदीक से देखने के लिए अपने वाहन रोक दिए और लापरवाहीपूर्वक उनके बेहद करीब जाकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। लोगों की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती थी। बंगुरसिया-हमीरपुर मार्ग में आज दोपहर निकले हाथियों में से एक हाथी ने लोगों को कुछ दूर तक दौड़ाया भी, इस दौरान एक शख्स बाल-बाल बचा है।

हाथी से दूरी बनाये रखने की अपील
वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि हाथी या किसी भी जंगली जानवर को देखकर पास जाने या फोटो, वीडियो बनाने की बजाये दूर से ही सतर्कता बरतें और तुरंत वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दें।

रोजाना सडक़ में आ रहे गजराज
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों रोजाना हाथी कभी सडक में तो कभी गांव में घुसकर किसानों की फसलो को जमकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीती रात भी हाथी ने 8 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए, जंगल में बनी एक झोपड़ी को तोड़ा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान गजराजों ने करीब 8 ग्रामीणों की धान व सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read