Homeरायगढ़इतवारी बाजार में आक्सीजोन को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने खोला मोर्चा, आयुक्त...

इतवारी बाजार में आक्सीजोन को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने खोला मोर्चा, आयुक्त से लगाई गुहार

अपने व्यवसाय को बचाने के लिए आयुक्त से लगाई गुहार, रोजी-रोटी छीनने की सता रही आशंका

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़।
शहर के इतवारी बाजार में बनने जा रहे आक्सीजोन की घोषणा होने के बाद यहां सालों से साप्ताहिक बाजार लगाने वाले छोटे व्यापारियों ने अपने व्यवसाय खत्म होने की आशंका व्यक्त करते हुए सैकड़ों की संख्या में नगर निगम जाकर अपना विरोध जताया। बड़ी संख्या में इक_े हुए छोटे व्यापारियों को इस बात का डर था कि ऑक्सीजोन बनने से उनके सौ साल पुराने इतवारी बाजार का व्यापार बंद हो जाएगा लेकिन आयुक्त ने इनके समूह से चर्चा के बाद बताया कि ऑक्सीजोन राज्य सरकार की एक महति योजना है और इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान छोटे व्यापारियों को नहीं है।

रायगढ़ नगर निगम ने हाल ही में रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चैधरी की अनुशंसा पर बढ़ते प्रदूषण को कुछ हद तक रोकने के लिए शहर के बीचों-बीच इतवारी बाजार का चयन करके यहां ऑक्सीजोन बनाने की योजना बनाई है जिसमें करीब 40 करोड़ से भी अधिक खर्च होने हैं। इसकी घोषणा होने के बाद साप्ताहिक बाजार लगाने वाले छोटे व्यापारियों को यह डर है कि आक्सीजोन बनने से उनका बरसों पुराना व्यवसाय छिन जाएगा और उनकी रोजी रोटी भी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इसी आशंका को लेकर इतवारी बाजार में अपनी दुकानदारी चलाने वाले लोगों ने बताया कि अगर आयुक्त या महापौर उनकी बात नहीं सुनते तो वे सडक़ों पर उतरेंगे। बातचीत के दौरान इनका कहना था कि वे ऑक्सीजोन का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि इसके लिए कोई दूसरी जगह चिन्हित की जानी चाहिए और इतवारी बाजार को आक्सीजोन से अलग रखें। अगर यहां आक्सीजोन बनता है तो सौ सालों से उनके द्वारा लगाये जाने वाली दुकानों का व्यापार खत्म हो जाएगा और उनकी रोजी रोटी भी छिन जाएगी।

किसी के व्यापार को कोई खतरा नहीं: निगम आयुक्त
इस पूरे मामले में निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी का कहना है कि व्यापारियों से चर्चा के बाद उनकी भावनाओं को समझते हुए यह बता दिया गया है कि ऑक्सीजोन के बनने से किसी के व्यापार को कोई खतरा नहीं है बल्कि शहरवासियों को प्रदूषण मुक्त वातावरण देने के लिए ऑक्सीजोन बनाया जाना है और इतवारी बाजार में सारी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसका निर्णय लिया गया है। उन्होंने इस बात को माना कि इतवारी बाजार में साप्ताहिक बाजार सालों से लगता है लेकिन निगम द्वारा वहां किसी प्रकार की तोडफोड या किसी को हटाया नही जाएगा बल्कि उस स्थल को संवारकर जनता के लिए स्वच्छ वातावरण देने की पहल की जा रही है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read