Homeरायगढ़जिंदल के खिलाफ दर्जनभर गांव के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, स्लैग प्रदूषण...

जिंदल के खिलाफ दर्जनभर गांव के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, स्लैग प्रदूषण के खिलाफ किया प्रदर्शन

जिंदल से केराझर तक सड़क पर चलना मुश्किल, गर्म स्लेग और उड़ते राखड़ से आए दिन होते हैं हादसे, बाइक चालक बुरी तरह से परेशान

रायगढ़। पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड से निकलने वाले गर्म स्लैग के परिवहन के दौरान होने वाले प्रदूषण को लेकर प्रभावित दर्जनभर गांव के ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गर्म स्लेग से भरी वाहनों को खड़ी करते हुए जिंदल के इको मास्टर स्लैग यार्ड का घेराव कर दिया।

जेएसपी प्लांट से निकलने वाले गर्म स्लैग को सडक़ मार्ग से परिवहन कर परसदा के पास प्रोसेसिंग यूनिट तक ले जाया जाता है। गर्म स्लैग को बगैर किसी कव्हर के ट्रकों से मुख्य सडक़ पर परिवहन किया जाता है। इसकी वजह से बाइक चालको को सडक़ पर चलना मुश्किल हो गया है। बिना तिरपाल ढंके किए जा रहे स्लैग परिवहन से आने जाने वाले लोगों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। इसके कारण आए दिन हो रहे हादसों को लेकर परसदा, केराझर, डोंगढक़ेल, किरोड़ीमलनगर, चिराइपानी कुशुवाबहरी भुपदेवपुर समेत आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने गर्म स्लेग से भरी वाहनों को खड़ा करते हुए जिंदल के इको मास्टर स्लैग यार्ड का घेराव करते हुए जिंदल के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही जिंदल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाते हुए समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला फिलहाल थम गया लेकिन ग्रामीणों ने जिंदल को चेतावनी दी है कि समस्या का निदान जल्द नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिंदल कंपनी के महाप्रबंधक हेमंत वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे विरोध की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश दी गई है। व्यवस्था सुधार लिया जाएगा। जिसके बाद समझौता हो गया और विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read