Homeरायगढ़विप्र फाउंडेशन द्वारा सनातन संरक्षण बोर्ड के गठन की मांग, राज्यपाल के...

विप्र फाउंडेशन द्वारा सनातन संरक्षण बोर्ड के गठन की मांग, राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। विप्र फाउंडेशन जिला इकाई रायगढ़ द्वारा बुधवार को जिलाध्यक्ष विजय शर्मा मार्बल के नेतृत्व में राज्यपाल को अग्रेसित करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए सनातन संरक्षण बोर्ड गठित करने की मांग की गई है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि विप्र समाज के राष्ट्रीय संगठन विप्र फाउंडेशन की पहल पर जिला ईकाई रायगढ़ द्वारा सौपे गए ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि तिरूपति प्रसादम घटना सनातन धर्म पर चोट करने के लिए एक गहरी साजिश जान पड़ती है। इस घटना से सनातन धर्मावलंबियों व संस्थापक सुशील ओझा जी ने भी गहरा रोष प्रकट किया है। प्रदेश अध्यक्ष कचरू शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामचन्द्र शर्मा की सहमति से ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय को भावना से अवगत करवाते हुए सनातन संरक्षण बोर्ड गठित करने की मांग की गई है। ताकि तिरूपति प्रसादम व ऐसे ही अन्य अधार्मिक कृत्यों से भारतीय सनातन धर्म, संस्कृति व भावनाओं का कठोरता से संरक्षण हो सके।

जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते समय विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, महामंत्री राजेश शर्मा मेडिकल, वरिष्ठ सदस्य विनोद शर्मा, नीरज शर्मा, कमल शर्मा, संतराम शर्मा, नवीन शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, करण शर्मा, शुभम शर्मा के साथ-साथ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा, श्वेता शर्मा, रमा शर्मा, आशा शर्मा, बबीता शर्मा, शीतल शर्मा, निशा शर्मा, निधी शर्मा आदि शामिल रहे। अध्यक्ष विजय शर्मा एवं महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में संपूर्ण हिन्दू समाज शामिल है। अत: उसकी संस्कृति की रक्षा के लिए विप्र फाउंडेशन ने यह पहल की है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read