
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के द्वारा वार्ड बॉय/ वार्ड आया भर्ती हेतु वर्ष 2017 में निकाले गये भर्ती विज्ञापन में लगभग 08 साल बाद भी अभ्यर्थियों नियुक्ति की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे यह प्रतीत होता है, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भर्ती प्रकिया पूर्ण करने में गंभीर नही है। अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती प्रकिया पूर्ण करने हेतु कई बार ज्ञापन जिम्मेदार अधिकारियों को दी जा चुकी है।

शासन एवं माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छ. ग. द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु दिशा-निर्देश जारी की जा चुकी है। तत्पश्चात भी वार्ड बॉय / वार्ड आया नियुक्ति के संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मौन धारण किया हुआ है । नियुक्ति प्रक्रिया विलम्ब होने के कारण अभ्यर्थियों के आयु सीमा अधिक होने के पात्र अभ्यर्थी भी आपत्र होने की आशंका से मानसिक रूप से व्यथित हैं । मेडिकल कॉलेज द्वारा संशोधित एकजाई अंतन्तिम दावा – आपत्ति माह अगस्त 2024 को जारी की गई थी । भर्ती प्रक्रिया मैं देरी के संबंध में अतिशीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु अभ्यर्थियों द्वारा माननीय सांसद महोदय श्री राधे श्याम राठिया जी से सौजन्य मुलाकात की गई तत्पश्चात सांसद महोदय द्वारा नियुक्ति में देरी के लिए चिंता जताई जा चुकी है ।साथ ही मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता को अविलंब भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु पत्र लिखा गया है। उसके पश्चात भी मेडिकल कॉलेज के द्वारा अभी तक भर्ती प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है जो कि बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ है। उक्त परिस्थिति के कारण बेरोजगार अभ्यर्थी हताश और चिंतित है।