Homeरायगढ़जिंदल सीमेंट प्लांट की वादाखिलाफी को लेकर गांव के युवाओं का फूटा...

जिंदल सीमेंट प्लांट की वादाखिलाफी को लेकर गांव के युवाओं का फूटा आक्रोश, उग्र आंदोलन की चेतावनी

मुख्य गेट के सामने किया विरोध प्रदर्शन, की जमकर नारेबाजी

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
जिंदल कंपनी में अपनी बेशकीमती जमीन गंवाने के बावजूद नौकरी की मांग को लेकर कई बार आंदोलन करने के बावजूद आज तलक नौकरी नहीं मिली। इससे नाराज युवकों ने सोमवार को एक बार फिर से जिंदल कंपनी के सीमेंट प्लांट के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया। धनागर गांव के युवाओं ने सोमवार को जिंदल कंपनी की वादाखिलाफी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य गेट के सामने जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने फैक्ट्री का कामकाज रुकवा दिया। काम में लगे वाहनों को भी चलने नहीं दिया गया।

जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे धनागर गांव के युवाओं ने आज सुबह जिंदल कंपनी के सीमेंट प्लांट के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान काम में लगे वाहनों को रूकवा दिया गया। युवाओं का कहना है कि कंपनी ने जमीन अधिग्रहण के समय रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन वर्षों बाद भी उसे पूरा नहीं किया गया, जिससे उनमें भारी आक्रोश है. वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है। सीमेंट प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे देवा पटेल ने बताया कि इससे पहले अपनी मांगों को लेकर उनके द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, मगर हर बार उन्हें आश्वासन मिलता रहा है। देवा ने बताया कि पिछली बार आंदोलन करने के दौरान जिंदल कंपनी के अधिकारियों के द्वारा उसे गाड़ी से कुचलने का प्रयास भी किया गया था. साथ ही साथ उनके साथ मारपीट की गई थी। देवा पटेल का कहना है कि गांव के बेरोजगार युवा जिंदल कंपनी के वादाखिलाफ को लेकर कलेक्टर से मिलकर शिकायत करने वाले हैं और आगामी दिनों में एनएच में चक्काजाम करने की पूरी योजना बना चुके हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read