
क्रांतिकारी न्यूज़ रायगढ़. जेएसडब्ल्यू प्लांट में वेल्डर का काम करते समय एक श्रमिक की अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल लाते ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सागर जिला निवासी महेश यादव पिता मनोहर यादव (25 वर्ष) चार साल से ग्राम पतरापाली में किराए के मकान में रहते हुए जेएसडब्ल्यू में ठेकेदार के अंडर में वेल्डर का काम करता था. बीते बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे काम करने गया. काम करने के दौरान अचानक उसके सीने में दर्द हुई. वह अपने साथियों को बताया तो उसे तत्काल उपचार के लिए पतरापाली स्थित जिंदल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.