Homeरायगढ़जब मंच पर पहुंचे अफ्रीकी कलाकार, कहा- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

जब मंच पर पहुंचे अफ्रीकी कलाकार, कहा- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

अकॉर्डियन की सुरीली धुनों से सजी चक्रधर समारोह की चौथी संध्या
समारोह में पहुंचे विदेशी कलाकारों ने किया रोचक मंच संचालन

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज रायगढ़। चक्रधर समारोह के मंच मंगलवार को एक अनोखा नजारा दिखा। जब एकॉर्डियन वादन की एंकरिंग करने मंच पे अफ्रीकी कलाकार पहुंचे। जिसे देखकर दर्शक भी कौतूहल से भर उठे। साउथ अफ्रीका से पहुंचे जी रेक्स और क्रोनी हॉनिड दर्शकों को कार्यक्रम का ब्यौरा देते रहे। जिसका सुनने वालों ने खूब लुत्फ उठाया। अपने बीच विदेशी कलाकारों को पाकर श्रोताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

चक्रधर समारोह की चौथी शाम अकॉर्डियन की सुरीली धुनों से ये शाम सजी। रायपुर से पहुंचे तपसीर मोहम्मद और उनकी टीम ने कई प्रसिद्ध गीतों की इंस्ट्रुमेंटल प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की खासियत रही की इसमें 8 वर्ष की नन्ही कलाकार से लेकर 77 साल के लीजेंड कलाकार तपसीर मोहम्मद ने साथ मिलकर ऐसा कार्यक्रम पेश किया कि श्रोताओं की वाहवाही उन्हें पूरे कार्यगिम के दौरान मिलती रही। जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां, आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा.. एन इवनिंग इन पेरिस, गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read