Homeरायगढ़पिता ने मोबाइल रिचार्ज के लिए नहीं दिया पैसा, तो गुस्साए बेटे...

पिता ने मोबाइल रिचार्ज के लिए नहीं दिया पैसा, तो गुस्साए बेटे ने टांगी से मार-मारकर कर दी हत्या

पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक कलयुगी बेटे ने टांगी से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है। बेटे द्वारा किये गये इस कृत्य की पूरे गांव में चर्चा हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव के रघुनाथपुर पंचायत के छुरीपहरी निवासी सैनाथ तिर्की अपने पहली मृत पत्नी से हुवे बेटे रंजित तिर्की और दूसरी पत्नी सुमाता तिर्की के साथ रहता है। कुछ दिनो पहले रंजित जो मजदूरी कर कुछ पैसा कमाई किया था और मजदूरी से कमाई राशि को अपने पिता सैनाथ को रखने को दिया था। घटना वाले दिन बेटे ने मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अपने पिता से जमा कराए रुपए की मांग की तो पिता ने अभी पैसा नहीं होने का हवाला देते हुए कहा की व्यवस्था होते ही पैसा दे दूंगा जिससे नाराज होकर वह पिता के साथ विवाद करने लगा। बढ़ते विवाद में आक्रोश में आकर बेटे ने पिता पर डंडा और टांगी से जानलेवा हमला कर दिया बीच बचाव करने पहुंची सौतेली मां के साथ भी आरोपी बेटे ने जमकर मारपीट की। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read