Homeरायगढ़पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रयास से एरियर्स खाते में जमा...पेंशनरो ने जताया...

पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रयास से एरियर्स खाते में जमा…पेंशनरो ने जताया हर्ष..

क्रांतिकारी संकेत रायगढ़ : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के पेंशनरों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई राहत भत्ते की घोषणा आदेश क्रमांक 18/2025 दिनांक 14/5/2025 जारी कर भुगतान सुनिश्चित किया गया। यह राशि पेंशनर्स को मई के भत्ते जो जून में भुगतान हुआ में जोड़ कर मिलना था तथा शेष एरियर्स की राशि भी मिल जानी थी। किंतु भारतीय स्टेट बैंक से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को बढ़ी हुई राशि प्राप्त नहीं हुई है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

जबकि अन्य बैंकों से पेंशन प्राप्त करने वालों को बढ़ी हुई राशि एवं एरियर्स मिल चुकी है। इस अनियमितता पर संज्ञान लेते हुए प्रान्त अध्यक्ष पी आर यादव के निर्देश पर दिनांक 9.6.25 को छत्तीसगढ़ अधिकारी, कर्मचारी पेंशनर्स एसोसियन का प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय महामंत्री श्री उमेश मुदलियार एवं रायपुर जिला अध्यक्ष श्री पंकज नायक के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक रायपुर के पेंशन शाखा में ब्रांच मैनेजर से मिला। प्रतिनिधि मंडल मे संरक्षक श्री विजय झा, प्रांतीय सचिव सी एल दुबे,संभागीय अध्यक्ष विमल कुंडू,जिला कोषाध्यक्ष बी पी कुरील,राजू मुदलियार,साथी त्रिवेदी,साथी भोसले शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने आदेश के बावजूद 3 % महंगाई भत्ता एवं एरियर्स जमा नहीं होने पर आक्रोश जताते हुए बैंक परिसर मे प्रदर्शन किया तथा बैंक मैनेजर को ज्ञापन देकर शीघ्र एरियर्स जमा करने की मांग किया। ब्रांच मैनेजर आशवस्त किया कि एरियर्स की जानकारी हेड क्वाटर भेजी गयी है। 11 जून तक एरियर्स की राशि पेंशनर्स के खाते मे जमा की जायेगी। आश्वासन अनुरूप आज 3% डी ए एरियर्स जमा हुआ. छ. ग. अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह, प्रांतीय सचिव राजेन्द्र साव जिला सचिव आर. एन साहू खरसिया शाखा अध्यक्ष रमन यादव घरघोड़ा शाखा अध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी लैलूंगा शाखा अध्यक्ष प्रदीप साहू जिला पदाधिकारी साथी बीपी गिल्ले साथी अमृत लाल हिमधर,साथी एस एल भगत, साथी गोकुल प्रसाद पटेल, साथी गणेश मिश्रा. साथी एम एस यादव, साथी यु आर पटेल, भूषण सिंह राजपूत साथी,नीलमणि पाणिग्रही. साथी मोहन श्रीवास,साथी रवि शंकर गुप्ता, साथी विद्याधर प्रधान, साथी टिल्नो राम पटेल, साथी नंदलाल डनसेना साथी विनय मोहन ठेठवार साथी कमल किशोर स्वर्णकार,साथी एसपी तिवारी साथी जेपी गुप्ता साथी प्रदीप चौबे तथा श्रीमती शारदा मिश्रा ने एरियर्स जमा होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला शाखा रायपुर के पदाधिकारियों को इस सार्थक प्रयास के लिये साधुवाद दिया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read