Homeरायगढ़महाराजा बस से टकराई बाइक, महिला सवार की हुई मौत

महाराजा बस से टकराई बाइक, महिला सवार की हुई मौत

बरमकेला थाना क्षेत्र के कटंगपाली व तोरेसिंहा मोड़ के बीच की घटना

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
बरमकेला। बाइक में अपने पति के साथ गांव की तरफ लौट रही महिला महाराजा बस से टकरा गई। टकराने के बाद बाइक सवार महिला बस के पीछे पहिए की चपेट में आ जाने से उसकी मौत गई। मौके पर बरमकेला पुलिस तत्काल पहुंची और महिला की शव को लेकर पीएम की कार्रवाई हेतु परिजनों को सूचित कर घायल पति को इलाज के लिए बरमकेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10.20 बजे के आसपास कटंगपाली चौक के पास एक भारी वाहन खराब होने के कारण महाराजा बस क्रमांक ओडी 17 वाई 0438 तोरेसिंहा होते हुए साल्हेओना आ रही थी। जैसे ही महाराजा बस तोरेसिंहा मोड़ से आगे बढ़ रही थी उसी दौरान बरमकेला की तरफ से बाइक सवार दम्पति तेज गति से आ रहे थे। मोड़ पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर महाराजा बस से टकरा गया और जिसमें बाइक में बैठी महिला नीला बाई महंत पति चंद्रप्रकाश महंत उम्र 35 वर्ष ग्राम ढेखराभांटा ( बांधापाली – फगुरम) थाना डभरा जिला सक्ती बस के पीछे पहिए में आ गई। इससे महिला की सिर बुरी तरह से कुचला गया और मौके पर मौत गई। वही उसके पति को गंभीर चोट लगा है। इसकी सूचना बरमकेला पुलिस को मिलने पर घायल पति को अस्पताल भेजा। फिर महिला की शव को उठाकर पीएम के लिए परिजनों को सूचित किया गया।

पुलिस ने कराया मामला शांत, नहीं बनी जाम की स्थिति
इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पडा। पुलिस की तत्परता से माहौल को शांत करा लिया गया और चक्काजाम की नौबत नहीं हुई। जबकि घटना के तुरंत बाद क्षेत्र के भाजपाई नेता जगन्नाथ पाणिग्राही पहुंचे थे लेकिन गंभीरता नहीं दिखाए और किसी बैठक में जाने के लिए निकल गए। वहीं घटनाकारित बस चालक भी फरार नहीं हुआ था। बरमकेला पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर उसके चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read