Homeरायगढ़वन विभाग की जमीन पर नारंगी वन में चल रहा था समतलीकरण...

वन विभाग की जमीन पर नारंगी वन में चल रहा था समतलीकरण कार्य

शिकायत पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने रुकवाया समतलीकरण का कार्य

नावापारा। धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत लक्ष्मीपुर के 353 पीएफ नारंगी वन में वन विभाग की जमीन पर मुरूम गिराकर जमीन समतलीकरण का कार्य चला रहा था जिसपर धरमजयगढ़ रेंजर डीपी सोनवानी द्वारा कार्य को रुकवाया गया।

मिली जानकारी अनुसार वन विभाग की जमीन को समतलीकरण किया जा रहा था जिसकी शिकायत पर जब वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी लक्ष्मीपुर गए तो उनके द्वारा जहां कार्य हो रहा था उस जगह विभाग द्वारा प्लांटेशन किया गया था जिसके ऊपर ट्रैक्टर से मुरूम गिराया जा रहा था विभागीय दस्तावेज में नारंगी भूमि होना पाया गया जिसके बाद वन विभाग द्वारा कार्य को रुकवाया गया। विभाग द्वारा कार्य रुकवाने के बाद दुबारा उस जमीन में मिट्टी फीलिंग किया जा रहा था जिसके बाद दुबारा वन विभाग द्वारा मौके में जाकर कार्य को रुकवाया गया वही जबतक जांच कार्यवाही नहीं होती कार्य करने से मना किया गया है।

क्या कहते हैं रेंजर
लक्ष्मीपुर में वन विभाग की भूमि 353 पीएफ नारंगी वन में मुरूम डालकर समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था जिसकी सूचना पर टीम भेजकर कार्य रुकवाया गया है वही जब तक जांच नहीं हो जाता कार्य को रोकने को बोला गया है।
-डीपी सोनवानी, रेंजर धरमजयगढ़

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read