
क्रांतिकारी न्यूज़
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। कुछ शहरों में लोगों को घने कोहरे से दो-चार होना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर के अमलेश्वर इलाके में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई और इससे वाहन चलाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र में भी घना कोहरा देखने को मिला।

सरगुजा संभाग के जिलों में भी कोहरा
सरगुजा संभाग के कई इलाकों में धुंध छाई रही, जिससे विजिबिलिटी घटकर महज 20 मीटर तक रह गई। वाहन चालकों को यहां भी गाड़ियों की लाइट जलाकर चलाना पड़ा।
प्रदेश के उत्तर-मध्य क्षेत्र में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर और मध्य क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा। अगले दो दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद आने वाले तीन दिनों में टेम्प्रेचर में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर चलने की भी आशंका जताई गई है।
त्वचा संबंधी रोगों के मरीज बढ़े
ठंड बढ़ने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 300 से 350 मरीज त्वचा संबंधी समस्याओं के दिखाने पहुंच रहे हैं। इनमें ड्राई स्किन, एक्जिमा, सोरायसिस और अर्थराइटिस के मरीजों की संख्या अधिक है। डर्मेटोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. मृत्युंजय सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में ये समस्याएं आम हैं, लेकिन समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो ज्यादा परेशानी हो सकती है।





