
क्रांतिकारी न्यूज़
रायगढ़ : शहर के परमात्मा पांडेय का चयन ऑस्ट्रेलिया स्थित प्रतिष्ठित ऑलबरी क्रिकेट क्लब में चयन हुआ है । जहाँ वे वोडोंगा प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। यह प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में गिनी जाती है। यहां उन्हें न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा बल्कि बिग बैश लीग के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने का भी अवसर मिलेगा—जो किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए बड़ी उपलब्धि है।

पिछले सीज़न ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न स्थित ईस्ट कीलोर क्रिकेट क्लब से खेलते हुए परमात्मा ने शानदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम ऊँचा किया था। उन्होंने बल्ले से क्लब के शीर्ष 3 बल्लेबाज़ों में जगह बनाई और गेंदबाज़ी में 3.23 की किफायती इकॉनॉमी रेट से रन रोकते हुए कई अहम विकेट झटके। उनकी निरंतरता और संतुलित खेल ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर चुना गया और कई मैचों में वे मैन ऑफ द मैच भी बने। उन्होंने यह साबित कर दिया था कि ऑस्ट्रेलियाई कठिन पिचों पर भी भारतीय युवा खिलाड़ी अपना लोहा मनवा सकते हैं।
उनके खेल की सराहना सिर्फ़ दर्शकों ने ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के दिग्गजों ने भी की। महान अंतरराष्ट्रीय तेज़ गेंदबाज़ जैफ थॉम्पसन ने उनके खेल को देखकर उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह पल परमात्मा के करियर का अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन परमात्मा ने हर मैच में समर्पण,अनुशासन, फिटनेस और फोकस का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ का युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी दमखम दिखाने में सक्षम है। प्रदेश भर के उभरते क्रिकेटर ,शहर के वरिष्ठ खिलाडी मुकेश शर्मा के भांजे और वरिष्ठ खिलाडी रामचंद्र शर्मा के शिष्य परमात्मा के चयन पर खेल प्रेमियों में उत्साह और गर्व की भावना है,और अभिभावक अपने बच्चों को खेल के प्रति और प्रोत्साहित कर रहे हैं। और सभी परमात्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। इस अवसर पर परमात्मा ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले वरिष्ठ खिलाडी रामचंद्र शर्मा से आशीर्वाद लिया और बैट भेंट लेकर अच्छे प्रदर्शन का वादा किया





