Homeछत्तीसगढ़तीन ग्रामीणों पर भालुओं का हमला, मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर… जानिए...

तीन ग्रामीणों पर भालुओं का हमला, मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर… जानिए कहाँ का है मामला…

क्रांतिकारी न्यूज़

महासमुंद : कोमाखान के बिडोरा में भालुओं के हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें बागबहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद महासमुंद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, बागबहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिडोरा के रहवासी जंगल में गए थे, जहां दो भालू और दो शावकों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. हमले में दानबाई ठाकुर (60 वर्ष), छबिलाल साहू (49 वर्ष) और सावित्री ठाकुर (40 वर्ष) को सिर, हाथ व कमर में चोटे आई है.

तीनों को पहले बागबहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए महासमुंद मेडिकल कालेज रेफर किया गया. घायलों को वन विभाग की ओर से 500-500 रुपए की आर्थिक मदद दी गई है.

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read