Homeरायगढ़परेशानी : जर्जर सड़क के ऊपर से भारी वाहनों की आवाजाही से...

परेशानी : जर्जर सड़क के ऊपर से भारी वाहनों की आवाजाही से क्षेत्रवासी परेशान.. सड़क के निर्माण कराने प्रशासन से गुहार…

क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर एवं चक्रधर नगर थाना में किया शिकायत

क्रांतिकारी न्यूज़

रायगढ़ : एकताल मार्ग से बड़े अतरमुड़ा पहुंच मार्ग जो टी.व्ही. टॉवर से संस्कार स्कूल की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ती है। यह सड़क पूर्व से ही जर्जर स्थिति में है फलस्वरूप बरसात के दिनों में आना-जाना काफी दुभर हो जाता है। सांई विहार, बड़े अतरमुड़ा, टी.व्ही. टॉवर, प्राची विहार, मां नगर कॉलोनी के निवासियों के अतिरिक्त संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय में ईलाज हेतु आने वाले मरीजों के द्वारा इसी सड़क का उपयोग किया जाता है। इस तरह इसमें प्रतिदिन दो पहिया, चार पहिया, सायकल इत्यादि से हजारों लोगों का आना-जाना होता है। दो शासकीय स्कूल कमशः शा.प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मांझापारा, शा.प्राथमिक शाला बड़े अतरमुड़ा एवं दो प्राईवेट स्कूलों (संस्कार पब्लिक स्कूल एवं विकास स्कूल) का पहुंच मार्ग इसी सड़क मार्ग से होने के कारण इस मार्ग से महिलायें स्कूटी से बच्चों को स्कूल लाते ले जाते हैं एवं बच्चों का स्कूल से सायकल से आने-जाने के दौरान जर्जर सड़क में बड़े-बड़े गड्‌डे होने के कारण बरसात के दिनों में गिरते-पड़ते रहते हैं।


वर्तमान में इस सड़क पर नवरात्री के दौरान से रात्रिकालीन में भारी वाहन अत्यधिक संख्या में चलने लगे हैं। जिससे उक्त सड़क में जगह-जगह बड़े बड़े गड्डे बन गये हैं, फलस्वरूप क्षेत्रवासियों को इस सड़क में चलना मुश्किल हो गया है। हजारों की संख्या में आना जाना कर रहे लोगों एवं स्थानीय निवासियों के सुविधा हेतु इस सड़क का नवनिर्माण अतिआवश्यक है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read