Homeछत्तीसगढ़IT विभाग ने पकड़ी बड़ी आयकर चोरी : 108 एंबुलेंस सेवा के...

IT विभाग ने पकड़ी बड़ी आयकर चोरी : 108 एंबुलेंस सेवा के संचालकों ने सरेंडर किए 30 करोड़ रुपए

क्रांतिकारी संकेत
रायपुर।
इनकम टैक्स की टीम ने छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस में बड़ी आयकर चोरी पकड़ी है, इनके संचालकों ने कर चोरी स्वीकार कर 30 करोड़ रुपए सरेंडर किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कंपनी ने अपनी स्थापना लागत और खर्चों को अत्यधिक बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया था, कर की देनदारी से बचने के लिए फर्जी बिलिंग की जा रही थी। आईटीआर व अन्य रिकार्ड में बड़े पैमाने पर खर्च दिखाकर प्रॉफिट कम दर्शाने का खुलासा हुआ।

आयकर विभाग ने शिकायत व आंकलन के बाद छापे मारे थे. जांच के दौरान संदिग्ध लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों-बिलों की जांच में खुलासा हुआ कि संस्थान किराए के भवन में संचालित होने के बावजूद असामान्य रूप से ज्यादा खर्च दर्शा रहा था. जांच टीम ने अकाउंट्स डिपार्टमेंट से तीन डेस्कटॉप, चार लैपटॉप की एंट्रियों की गहन जांच की।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read