Homeराजनीतिक्‍या सच में Active हैं सांसद राठिया..! रायगढ़ में एयरपोर्ट और एम्स...

क्‍या सच में Active हैं सांसद राठिया..! रायगढ़ में एयरपोर्ट और एम्स की उठाई मांग

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
कला और संस्कार धानी नगरी रायगढ़ को आधुनिक सुविधा दिलाने के लिए सांसद राधेश्याम राठिया ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में सांसद राठिया ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर रायगढ़ में एयरपोर्ट और एम्स की पुरजोर मांग करते हुए अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की।

एक आम नागरिक से सांसद बनने वाले राधेश्याम राठिया जमीन से जुड़े ऐसे नेता हैं, जो अपनी सादगी और सहजता के लिए जाने जाते हैं। लोगों के सुख-दुख में हर संभव सहभागिता दर्ज कराने वाले सांसद राधेश्याम राठिया इन दिनों राजधानी दिल्ली के प्रवास पर हैं। सांसद राठिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के हालात को लेकर चर्चा की। वहीं, उन्होंने अपने ससंदीय क्षेत्र रायगढ़ में भी आधुनिक विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें भी रखी। सांसद राधेश्याम राठिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कहा कि आदिवासी बाहुल्य रायगढ़-जशपुर जिले में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा के अभाव होने के कारण लोगों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर जाना पड़ता है और भागमभाग के चक्कर में इलाज खर्च के अतिरिक्त भार उठाने के साथ उनका कीमती वक्त भी जाया होता है। ऐसे में रायगढ़ में एम्स की सुविधा मिले तो क्षेत्रवासियों के लिए यह किसी संजीवनी से कमतर नहीं होगा। यही नहीं, सांसद श्री राठिया ने रायगढ़ में एयरपोर्ट की बहुप्रतीक्षित मांग को भी प्राथमिकता से रखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह से इसके लिए स्थल चयन को लेकर भी चर्चा की।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read