
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। धरमजयगढ़ में नशे में धुत्त हाईवा चालक ने नायब तहसीलदार उज्जल पाण्डेय की कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा कापू रोड पर मांड नदी के पास हुआ, जब तहसीलदार अपनी कार से धरमजयगढ़ से कापू की ओर जा रहे थे, जबकि एसकेएस कंपनी का हाईवा कापू से धरमजयगढ़ आ रहा था। टक्कर के बाद शराबी चालक मौके से भागने लगा, लेकिन तहसीलदार के चालक ने पीछा कर उसे शंकर मंदिर के पास पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमला पुसाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। हादसे में तहसीलदार और अन्य सवारों को मामूली चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गुस्से में आकर हाईवा चालक की पिटाई कर दी। आरोपी चालक का कहना है कि कार ने साइड नहीं दिया, जिससे हादसा हुआ। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, चालक नशे में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था।
धरमजयगढ़ में ओवरलोड और तेज रफ्तार हाईवा वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं। नगर के बीचों-बीच फ्लाई एश और गिट्टी लोड हाईवा बेलगाम दौड़ते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे लापरवाह और नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोग असमय दुर्घटनाओं का शिकार न बनें।