Homeरायगढ़केलो परियोजना में जमीनों की अफरा-तफरी तक विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने...

केलो परियोजना में जमीनों की अफरा-तफरी तक विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने किया बहिर्गमन

क्रांतिकारी संकेत
रायपुर।
विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केलो प्रोजेक्ट में जमीनों की अफरा-तफरी का आरोप लगाया, विपक्षी सदस्यों ने सदन की समिति से मामले की जांच कराने की मांग को लेकर हंगामा मचाया, इस पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया।

जानकारी अनुसार कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल के दौरान केलो प्रोजेक्ट में भू-अर्जन का मुद्दा उठाते हुए पूर्णता को लेकर सवाल पूछा, जिसपर मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि परियोजना 80% पूरी हो चुकी है, प्रोजेक्ट में 23 प्रकरण लंबित होने के अलग-अलग कारण हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रोजेक्ट में जमीनों की अफरा-तफरी का आरोप लगाते हुए सदन की समिति से मामले की जांच कराने की बात कही।

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि विभागीय रुप से जांच कराई जाएगी, इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि सदन की समिति से जांच होनी चाहिए. इस पर विपक्ष ने हंगामा मचाते हुए नारेबाजी की. इसके साथ मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया.

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read